बस्ती से संवाददाता मज़र आज़ाद की रिपोर्ट
24 साल बाद अस्पताल की लिफ्ट से बरामद हुआ नरकंकाल अब निकाली जा रही है 24 साल पहले गायब होने वालों की कुंडली!
Skeleton found in list after 24 years
ADVERTISEMENT
04 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
साल 1991 में ओपेक देश यानि ORGANISATION OF THE PETROLEUM EXPORTING COUNTRIES ने 500 बेड के इस अस्पताल का निर्माण कराया था। तब इसे ओपेक अस्पताल के नाम से जाना जाता था। दो मंजिल के इस अस्पताल में मरीजों को ऊपर नीचे लाने ले जाने के लिए केवल एक ही लिफ्ट लगाई गई थी।
ADVERTISEMENT
ये लिफ्ट भी साल 1997 में खराब हो गई। इसके बाद लिफ्ट को सही कराने का मामला उलझ कर रह गया और लिफ्ट ठीक ही ना हो सकी।
पहले इसे ओपेक देशों की कोई कमेटी चला रही थी लेकिन बाद में इसकी कमान सरकार ने ले ली और राज्य सरकार ने इसे मेडिकल कॉलेज बना दिया। हाल में ही इसकी तीसरी मंजिल का भी निर्माण शुरु किया गया ।
जब तीसरी मंजिल बनने लगी तो लिफ्ट को भी ठीक कराने की सुध आई। लिफ्ट को ठीक करने के लिए जब इंजीनियरों को बुलाया गया तो सब हैरान रह गए जब लिफ्ट के प्लेटफॉर्म से एक नरकंकाल मिला।
ताज्जुब की बात ये भी है कि मेडिकल कॉलेज के अंदर एक लाश सड़ती रही लेकिन किसी को उसकी बदबू तक नहीं आई। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि ये कंकाल 24 साल पुराना हो सकता है क्योंकि साल 1997 में लिफ्ट बंद हुई थी और साल 2021 तक 24 साल का वक्त हो चुका है। अब पुलिस 24 साल पहले दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है ताकि मालूम चल सके कि ये किसका कंकाल है।
पुलिस उस वक्त में गुमशुदा हुए लोगों के परिवारों का डीएनए टेस्ट भी कराएगा क्योंकि उसने कंकाल को डीएनए और मेडिकल जांच के लिए भेजा है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये लाश कितने साल पुरानी है । हालांकि लिफ्ट में 24 साल बाद मिली लाश के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है और कयास लगाए जा रहे हैं कि ये लाश किसकी हो सकती है।
ADVERTISEMENT