अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Sidhu Moosewala Case: ' फिल्म मेकर करण जौहर था अगला टारगेट '
Sidhu Moosewala Case: कुख्यात गैंगस्टर सौरभ उर्फ महाकाल ने खुलासा किया कि पंजाब म्यूज़िक इंडस्ट्री के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग LAWRENCE BISHNOI की बॉलीवुड BOLLYWOOD में एंट्री की साजिश थी। I
ADVERTISEMENT
13 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
Sidhu Moosewala Case: तो क्या अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अगला टारगेट बॉलीवुड था ? गैंगस्टर सौरभ उर्फ महाकाल ने खुलासा किया कि पंजाब म्यूज़िक इंडस्ट्री के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग अब बॉलीवुड सेलेब्ज को टारगेट करने की योजना बना रहा था। लॉरेंस गैंग के निशाने पर बड़े सितारों, फिल्म डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर थे।
ADVERTISEMENT
लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गों को मिला था टारगेट
महाकाल ने खुलासा किया कि करण जौहर से 5 करोड़ रुपए फिरौती के रूप में मांगे जाने थे। इसके लिए प्रशांत सिंह राजपूत, संजय शर्मा, विक्रम बराड़, मोनू जाट और अरुण जाट प्लानिंग कर रहे थे। ये सभी लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे हैं।
कौन है विक्रम बराड़ ?
विक्रम बराड़, लॉरेंस बिश्नोई का करीबी दोस्त है और राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला है। वो 28 जून 2018 को चंडीगढ़ के जारी हुए पासपोर्ट से UAE भाग गया था। विक्रम बराड़ जिस फर्जी पासपोर्ट के जरिए फरार हुआ, उस पर विक्रमजीत सिंह लिखा हुआ है और विक्रम बराड़ की फोटो लगी है। महाराष्ट्र पुलिस को गैंगस्टर महाकाल ने बताया कि उसकी विक्रम से इंस्टग्राम और सिग्नल एप पर बात होती थी। सलमान खान को धमकी भरा पत्र भेजने का मास्टरमाइंड वही है। राजस्थान से सूरज और आमसा भाद्रा अर्जुन सलमान खान के घर धमकी भरा पत्र देने जा रहे हैं। आमसा और सूरज पालघर में रह रहे हैं। ये खुलासा भी महाकाल ने किया है।
ADVERTISEMENT