Punjab Sidhu moosewala Death Update News : पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) प्रमोद बान ने जांच में तेजी आने का दावा किया है। उन्होंने 14 जून को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या (Sidhu moose wala Murder) के मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) लगातार प्रगति कर रही है।
Sidhu Moosewala : पंजाब पुलिस का दावा, मूसेवाला हत्याकांड की जांच में ऐसे आई है तेजी
Punjab Singer Sidhu Moosewala News : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी लगातार प्रगति कर रही. ये दावा पंजाब पुलिस के एडीजीपी प्रमोद बान ने किया है.
ADVERTISEMENT
15 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)
राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस में शामिल हुए गायक-राजनेता मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ने अपने हाथ होने का दावा किया था। जिसकी जांच की जा रही है। पंजाब सरकार की ओर से मंगलवार रात जारी एक बयान के मुताबिक, ADGP प्रमोद बान ने कहा...
ADVERTISEMENT
‘पुलिस महानिरीक्षक जसकरण सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी जांच में लगातार प्रगति कर रही है और पहले से ही गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ और अन्य सूचनाओं के माध्यम से अब तक एकत्र किए गए सुरागों पर काम करके बिंदुओं को जोड़ रही है।’’
ADVERTISEMENT