SIDDHU MOOSEWALA NEWS: बोलेरो से मिली एक रसीद ने लॉरेंस के झूठ की खोली पोल,मूसेवाला के हत्यारों का पता चला

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने गैंग्स्टर लॉरेंस को ही माना मास्टरमाइंड.

CrimeTak

17 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)

follow google news

Punjabi singer: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट पेश की है. पंजाब पुलिस ने इस रिपोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई को मास्टरमाइंड माना. अबतक पुलिस 4 शार्प शूटरों की पहचान की साथ ही 10 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

29 मई को हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस लगातार क़ातिलों का पता लगाने में जुटी है. ऐसे में पुलिस को अहम सुराग़ के तौर पर डीजल भरवाने की एक रसीद मिली और इसी रसीद से पुलिस को हत्या के कई किरदारों के बारे में पता चला. ये पूरा वीडियो देख आप समझिए कब क्या हुआ?.

    follow google newsfollow whatsapp