Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में खुलासों का दौर अभी भी जारी है. अब जांच में खुलासा हुआ है कि श्रद्धा की हत्या के बाद ठीक एक महीने पहले आफताब (Aaftab Poonawala) श्रद्धा को लेकर हिमाचल के एक गांव गया था. यहां दोनों ने होटल मालिक को पैसे भी ट्रांसफर किए थे, जिसकी डिटेल सामने आई है.
Shraddha Murder: मर्डर से एक महीने पहले श्रद्धा के साथ हिमाचल क्यों गया था आफताब, ये बात आई सामने
Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में खुलासों का दौर अभी भी जारी है. अब जांच में खुलासा हुआ है कि श्रद्धा की हत्या के बाद ठीक एक महीने पहले आफताब (Aaftab Poonawala)
ADVERTISEMENT
27 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:30 PM)
आफताब और श्रद्धा अप्रैल में हिमाचल के तोष गए थे. यह गांव कसौल से आगे 30 किलोमीटर दूर है. दोनों तोष गांव के होटल में रुके थे. इसके ट्रांजेक्शन की डिटेल सामने आई है. चौंकाने वाली बात यह है कि अफताब ने होटल के रजिस्टर में एंट्री नहीं की थी. बस आधार कार्ड की कॉपी दी थी.
ADVERTISEMENT
पुलिस को पहले से शक है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या एक साजिश के तहत प्लान बनाकर की है. इसलिए मुमकिन है कि आफताब ने हत्या की साजिश कसौल में रच ली हो. इसलिए कसौल और तोष गांव के एक-एक होटल के रजिस्टर खंगाले जा रहे हैं.
Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. आफताब पूनावाला को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले आफताब को अंबेडकर अस्पताल से ले जाया गया. अस्पताल में ही कोर्ट लगाई गई. यहीं पर आफताब की पेशी कराई गई.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में एक अहम सुराग हाथ लगा है. पुलिस ने उस लड़की की पहचान कर ली है, जिसे श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब अपने महरौली वाले फ्लैट पर लेकर आया था. दिल्ली पुलिस ने उस लड़की से भी पूछताछ कर ली है.
आफताब उस लड़की से श्रद्धा के मर्डर के बाद डेटिंग एप बम्बल के जरिए मिला था. मोबाइल एप के जरिए संपर्क में आई उस लड़की को भी उसने अपने महरौली स्थित फ्लैट पर बुलाया था. ये लड़की जब फ्लैट पर आई थी तो आफताब श्रद्धा के शव के टुकड़े करके फ्रिज में रखे हुए था. पुलिस ने उस लड़की की पहचान कर उससे पूछताछ भी कर ली है. श्रद्धा के मर्डर के बाद फ्लैट पर आई ये लड़की पेशे से साइकॉलोजिस्ट है.
ADVERTISEMENT