Crime News : किसी का क़त्ल हो जाए और क़ातिल को पकड़ने में खुद मरनेवाले की मृत आत्मा पुलिस की मदद करे, क्या ऐसा भी कभी होता है? ये कहानी कुछ ऐसी ही है। 124 साल पुराने इस वाकये का ताल्लुक अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया स्टेट से है, जहां जनवरी 1897 को एक महिला का क़त्ल हुआ था। शुरुआत में लोगों ने इस क़त्ल को सामान्य मौत समझा।
उसने रची तो थी ख़ौफ़नाक साज़िश, लेकिन मरी हुई आत्मा की गवाही से खुल गया क़त्ल का राज़
Sensational Crime news on the testimony of 'dead-soul', the secret of this murder was revealed murder mystery crime
ADVERTISEMENT
27 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
महिला का कफ़न-दफ़्न भी कर दिया गया। लेकिन महिला की मां को अपनी बेटी की मौत पर शक था। और जब सारे रास्ते बंद हो गए तो महिला की मां ने बेटी की मौत का सच जानने के लिए प्लैनचेट का सहारा लिया। इसके बाद जो कुछ हुआ, उसके बारे में सुन कर आप हैरान हो जाएंगे।
ADVERTISEMENT
क्या थी पूरी वारदात?
Crime News : वेस्ट वर्जीनिया के ग्रीन ब्रायर काउंटी इलाक़े के रहनेवाले एडवर्ड शू ने एक शाम अपने पड़ोस में रहनेवाले एक लड़के को अपनी पत्नी की ख़ैर खबर लेने के लिए भेजा। लेकिन लड़का तब हैरान रह गया, जब उसने देखा कि एडवर्ड शू की पत्नी एल्वा की पत्नी घर के बाहर सीढ़ियों के पास मृत पड़ीं हैं।
लड़का घबरा गया और उसने अपनी मां को खबर की और मां ने फॉरेंसिक अधिकारी को इसकी जानकारी दी। लेकिन इससे पहले कि फॉरेंसिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, एडवर्ड अपने घर पहुंच गया और उसने अपनी बीवी की मौत पर मातम करना शुरू कर दिया।
हद तो ये रही कि जब फॉरेंसिक अधिकारी डॉ. नैप इस मामले की जानकारी लेने के लिए एडवर्ड के घर पहुंचे, तो एडवर्ड ने डॉ. नैप सही तरीक़े से अपनी बीवी की लाश की जांच करने भी नहीं दिया और आख़िरकार एल्वा की लाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हद तो ये रही कि शव को दफनाने के दौरान भी एल्वा के पति एडवर्ड शू ने किसी को ठीक से उसकी लाश को देखने तक नहीं दिया। उसके इस व्यवहार से एल्वा की मां मेरी ज़ेन का शक अपने दामाद पर गहरा गया और उन्होंने सच जानने का फैसला किया।
'मृत आत्मा' से बातचीत को लिया प्लैनचेट का सहारा
मेरी ज़ेन ने सच्चाई जानने के लिए प्लैनचेट का सहारा लिया। उसने अपने घर में अपनी मृत बेटी की आत्मा को बुलाते हुए ख़ास प्रार्थनाओं की शुरुआत की। इस दौरान उन्हें अजीबोग़रीब तर्जुबे हुए। मेरी ज़ेन ने बताया कि उनकी प्रार्थनाओं की सुनवाई करते हुए उनकी बेटी की मृत आत्मा उनके घर में एक नहीं बल्कि कई बार प्रकट हुई और उसने अपनी मौत की पूरी कहानी बताई। जब-जब आत्मा कमरे में प्रकट होती, तब तक उसकी आंखों के सामने चौंधिया जाने वाली रौशनी छा जाती और कमरा बहुत ठंडा हो जाता था।
जब 'मृत आत्मा' ने सुनाई अपने ही क़त्ल की कहानी
मेरी ज़ेन ने बताया कि उसकी बेटी अल्वा की मृत आत्मा ने बताया कि उसके पति एडवर्ड शू ने ही उसकी हत्या की थी। घर में हुई मामूली लड़ाई के बाद एडवर्ड ने गर्दन मरोड़ कर अपनी पत्नी अल्वा की जान ले ली थी और इसे दुनिया के सामने एक सामान्य मौत साबित करने की कोशिश की।
ये कहानी जानने के बाद मेरी ज़ेन ने नए सिरे से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और एडवर्ड के संदिग्ध व्यवहार का हवाला देते हुए मामले की दोबारा जांच करने की रिक्वेस्ट की। अब पुलिस ने अल्वा की लाश कब्र से खुदवा कर जब उसका दोबारा फॉरेंसिक एग्जा़मिनेशन करवाया, तो पाया कि अल्वा की गर्दन टूटी हुई है। यानी अल्वा की मौत गर्दन टूटने की वजह से ही हुई थी, जैसा कि उसकी मृत आत्मा ने अपनी मां को बताया था।
अब पुलिस ने एल्वा के पति एडवर्ड को धर दबोचा और उससे सख्ती से पूछताछ की। इस तरह जब एडवर्ड का सबूतों से सामना हुआ, तो उसके सामने अपना जुर्म कबूल करने के लिए सिवाय और कोई चारा ही नहीं बचा। इस तरह एक मृत आत्मा की गवाही पर पुलिस ने उसके क़ातिल पति को गिरफ्तार कर लिया।
ADVERTISEMENT