FIR ने खोल दिए सीमा हैदर और सचिन के कई राज, इस गलती की वजह से दोनों चढ़े थे पुलिस के हत्थे

seema haidar : सीमा हैदर और सचिन के बारे में ग्रेटर नोएडा के एक थाने में दर्ज एफआईआर सामने आ गई जिसने दोनों के कई राज फाश कर दिए

ग्रेटर नोएडा के थाने की एफआईआर ने खोले राज

ग्रेटर नोएडा के थाने की एफआईआर ने खोले राज

13 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 13 2023 9:45 AM)

follow google news

Seema haidar Sachin love story : फिलहाल सीमा हैदर की फाइल दिल्ली देख रही और पाकिस्तान में सीमा के नाम से थाने में एक नई फाइल खुल रही। लेकिन ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने से एक और फाइल सामने आई है, जिसने सचिन और सीमा के कुछ और राज बेपर्दा कर दिए। सीमा हैदर और सचिन गिरफ्तारी के डर से भाग गए थे हरियाणा, इस गलती ने पकड़वा दिया... FIR में हुए ये बड़े खुलासे

FIR ने खोले कई राज

सचिन और सीमा के खिलाफ ग्रेटर नोएडा थाने में जो FIR दर्ज हुई है उसका खुलासा और भी ज्यादा हैरान कर देता है और चौंकाता भी है। क्योंकि पाकिस्तान से अपने सचिन की खातिर सीमा पार करके भारत आई सीमा हैदर के बारे में जो तरह तरह की खबरें उड़ रही हैं उसने चर्चा का बाजार बहुत तेजी से गर्म कर दिया है। इसी बीच हैदर और सचिन के खिलाफ रबूपुरा में जो शिकायत दर्ज की गई उसकी कॉपी ने कई राज फाश कर दिए। उसी एफआईआर से पता चलता है कि कैसे सचिन और सीमा पहली बार मिले और कैसे सीमा पाकिस्तान से भारत आई इतना ही नहीं उनकी वो कौन सी गलती थी जिसने उन दोनों को पुलिस के हत्थे पहुँचा दिया।

एफआईआर से खुल गए सीमा के कई राज

डीलक्स बस से आई थी पोखरा से दिल्ली

सीमा ने बताया कि वो पाकिस्तान से   चार बच्चों के साथ काठमांडू से पोखरा तक वैन से पहुंची।  रात में वहीं रुक गई। अगले रोज उसने पोखरा से दिल्ली के लिए बस पकड़ी।  पोखरा से दिल्ली आने के लिए सीमा ने एसी डिलक्स बस में सफर किया और इसके लिए उसने 15 हजार नेपाली रुपये खर्च किए.सफर के दौरान सीमा हैदर लगातार सचिन से बात करती रही। 

सचिन के पिता से ऐसे मिली सीमा

FIR के मुताबिक चार बच्चों के साथ 13 जुलाई की रात सीमा हैदर यमुना एक्सप्रेस-वे पर फलैदा कट के पास उतर गईऔर वहां सचिन ने उसे रिसीव किया। FIR के मुताबिक, सीमा और उसके बच्चे सचिन के साथ रबूपुरा के अंबेडकर मोहल्ले में किराए के कमरे में रहने लगे। इसी मोहल्ले में सचिन एक किराना दुकान में काम करता है और पिछले तीन साल से वो उसी दुकान में काम कर रहा है। 4-5 दिन बात सचिन ने अपने पिताको सीमा के बारे में बताया। इसके बाद सचिन के पिता नेत्रपाल ने सीमा से मिलने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद सचिन ने एक जंगल में सीमा को अपने पिता से मिलवाया। 

एक गलती से पकड़े गए दोनों प्रेमी

30 जून को भाग गए सचिन और सीमा

30 जून की रात सचिन और सीमा हैदर नेत्रपाल से पैसे लेकर बच्चों के साथ रबूपुरा से भाग गए। वो लोग रबूपुरा से बल्लभगढ़ पहुंचे। लेकिन इसी बीच पुलिस को कहीं से किसी पाकिस्तानी महिला के रबूपुरा में रहने की इत्तेला मिल गई और पुलिस 1 जुलाई को सीमा और सचिन की तलाश में रबूपुरा के किराए के मकान पर पहुंची, 

ऐसे दबोचे गए सचिन और सीमा

FIR के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से 3 जुलाई को सीमा और सचिन के हरियाणा में होने की इत्तेला मिली। तब पुलिस ने 4 जुलाई को हरियाणा के बल्लभगढ़ से सचिन, सीमा और उसके चार बच्चों को दबोच लिया। पुलिस ने सीमा, सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया. हालांकि, सचिन और सीमा को 7 जुलाई को कोर्ट से जमानत मिल गई। 

मुंबई फिल्मों की मसाला मूवी

वैसे सचिन और सीमा हैदर की प्रेम कहानी में इतने पेंचो खम हैं कि जो भी सुनता है तो उसे लगने लगता है कि वो मुंबई की किसी मसाला मूवी की स्क्रिप्ट सुन रहा है। सरहद को लांघ चुकी सचिन और सीमा की प्रेम कहानी अब दो मुल्कों के क़ानून के लिए भी एक फसाना बनती जा रही है। सीमा गुलाम हैदर तो अपनी मुहब्बत से मिलने के लिए अपने बच्चों को लेकर अपना मुल्क छोड़कर हिन्दुस्तान आ गई। लेकिन अपने पीछे एक ऐसी दास्तां छोड़ दी है, जिसकी वजह से पाकिस्तान में और खासतौर पर कराची में उथल पुथल मची हुई है।

    follow google newsfollow whatsapp