दरिंदगी : 4 साल की बच्ची की मुस्कान देख वो दरिंदा बना, अगवा कर रेप किया, बेहोश हुई तो तालाब में फेंका, मौत, 20 थानों के 600 पुलिसवालों ने दबोचा

Seeing the smile of a 4-year-old girl abducted and raped threw her in the pond died 600 policemen caught accused jaipur rape crime

CrimeTak

14 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

उसकी उम्र महज 4 साल थी. वो घर से बाहर खेल रही थी. उस वक़्त शाम के 6 बजे थे. साथ में और भी बच्चे थे. सभी उछल-कूद कर रहे थे. तभी वहां से बाइक वाले एक अंकल गुजर रहे थे. बच्चों को देखकर उसने बाइक धीमी की. पास में बाइक देख वो मासूम बच्ची खुश हो गई.

ये सोचने लगी कि काश! उसे भी बाइक पर घूमने को मिल जाता. यही सोचकर बाइक वाले अंकल को प्यार से वो देखने लगी. तब उसने ये सोचा नहीं होगा कि प्यार से यूं देखना मेरी ज़िंदगी का सबसे भयावह पल साबित होगा.

बाइक वाले की भी नजर बच्ची पर पड़ी. बच्ची ने ख़ुद ही बाहें उसकी तरफ फैला दी. और फिर उसने बच्ची को बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद जो हुआ वो कभी किसी के साथ ना हो. बस यही दुआ करेंगे.

नशे में धुत था वो सनकी, ऐसे बना हैवान

ये घटना राजस्थान के जयपुर ग्रामीण एरिया देवली की है. बुधवार शाम को ये घटना हुई. इसे गांव के पास में ही रहने वाले 25 वर्षीय एक युवक ने अंजाम दिया. इस वारदात के समय वो नशे में पूरी तरह से धुत था. बाइक पर बच्ची को लेकर कुछ दूर घुमाने निकला था.

रास्ते में सुनसान जगह देख वो हैवान बन गया. फिर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची बुरी तरह से लहूलुहान हो गई. बेहोश होने लगी. फिर भी वो बेरहम बना रहा. उसी समय कुछ दूरी पर एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया. वो ट्रैक्टर वाले की कहीं नजर ना पड़ जाए, ये सोचकर उस हैवान ने बच्ची को पास के तालाब में फेंक दिया और बाइक से फरार हो गया.

इधर बच्ची के परिवारवाले उसकी तलाश में जुट गए थे. क्योंकि उसके साथ खेल रहे बच्चे अपने-अपने घर आ गए थे. लेकिन वो 4 साल की बच्ची अपने घर नहीं पहुंची थी. काफी तलाश की लेकिन नहीं मिली.

अगले दिन यानी 12 अगस्त की सुबह गांव के ही तालाब में बच्ची का शव मिला. पोस्टमॉर्टम कराने पर पता चला कि उसके साथ काफी बर्बरता से रेप किया गया था. रेप के बाद बच्ची की डूबने से मौत हो गई. यानी रेप और मर्डर की इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.

ख़ुद एसपी ने डाला डेरा, 20 थानों की पुलिस फोर्स लगाई

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा भी तुरंत देवली गांव में पहुंचे. उन्होंने वहीं डेरा डाला और 20 थानों के 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को मौके पर बुलाया.

सभी को निर्देश दिया कि कुछ भी हो जाए लेकिन बच्ची का क़ातिल गिरफ्त में होना चाहिए. इसके बाद तीन एएसपी और 3 डीएसपी की अलग-अलग कई टीमें बनाईं गईं. सभी टीमों में 600 पुलिसकर्मियों को लगाया गया. इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई.

पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने भी मौर्चा संभाला. इसके बाद आरोपी का सर्च अभियान शुरू किया गया. आखिरकार, करीब 40 घंटों के बाद देवली से दूसरे गांव दूदू इलाके में लापोडिया के खेतों में खड़ी फसल के बीच वो आरोपी मिला. आरोपी वहीं फसलों के बीच छिपा हुआ था.

दोस्त के साथ नशा कर बाइक से निकला था

एसपी ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेश कुमार बलाई (25) है. वो देवली के पास नरैना गांव का रहने वाला है. शराब, गांजा और स्मैक का नशा करता है. घटना वाले दिन भी वो अपने एक दोस्त के साथ नशा किया था.

इसके बाद वो घर लौट रहा था. लेकिन रास्ते में बच्ची को देखा तो उसकी नीयत गंदी हो गई. खेल रही बच्ची जब खुद ही उसके पास आई तो उसने बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद सुनसान जगह पर रेप किया था. वहां से ट्रैक्टर वाले को गुजरता हुआ देख बच्ची को उसने पास के तालाब में फेंक दिया था और फरार हो गया था.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp