सलमान खान को नाबालिग से शूट करवाने की थी Planning, समंदर के रास्ते विदेश भगाने का था इंतजाम, सनसनीखेज खुलासा

Salman Khan Case: मुंबई पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने मिलकर बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को किसी नाबालिग से गोली मरवाने की साजिश रची गई थी। इतना ही नहीं पुलिस के मुताबिक सलमान खान पर शूटआउट के बाद उस शूटर को समंदर के रास्ते से श्रीलंका होते हुए सीधे विदेश भेजने का इंतजाम भी हो गया था

CrimeTak

• 12:58 PM • 04 Jun 2024

follow google news

Mumbai Salman Khan Case: दबंग खान यानी बॉलीवुड के भाई सलमान खान केस में मुंबई पुलिस का बड़ा सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई और विदेश में बैठकर गैंग चलाने वाले गोल्डी बराड़ गैंग ने जो प्लान बनाया था वो हैरान करने वाला है। इस गैंग ने सलमान खान की हत्या कराने के लिए नाबालिगों की एक टुकड़ी तैयार करनी शुरू कर दी थी और नाबालिग से ही सलमान खान की हत्या कराने का प्लान तैयार कर लिया था। 

Gangster लॉरेंस की खतरनाक Planning

ये बात गौर तलब है कि जेल में बंद गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई और विदेश में बैठा गोल्डी बराड़ एक अरसे से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की जान का दुश्मन बना हुआ है। अब ये गिरोह सलमान की हत्या के लिए नाबलिगों को साजिश में शामिल करने का प्लान बना रहा है। नवी मुंबई पुलिस ने अपनी तफ्तीश के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गुर्गे अजय कश्यप और एक और आरोपी के बीच जो वीडियो कॉल पर हुई बातचीत को सुना तो खुद उसके होश फाख्ता हो गए। 

Shootout का बड़ा प्लान

पुलिस के अधिकारियों ने FIR का हवाला देते हुए बताया कि, शार्पशूटर अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा को गोल्डी बराड़ ने शूटआउट प्लान करने को कहा था। साथ ही इस बात की खास हिदायत दी गई थी कि इस शूटआउट को करने के लिए शूटर ऐसे रखे जाएं जिनकी उम्र 18 साल के कम हो। यानी शूटर अगर नाबालिग हैं तो ज्यादा अच्छी है। खुलासा ये है कि जॉन नाम के एक शख्स को ऑपरेशन के लिए बाइक और गाड़ी का भी इंतजाम कर लिया गया था। 

Sea Route से भगाने का इंतजाम

जो जानकारी सामने आई है कि उसके मुताबिक सलमान खान पर शूटआउट के बाद हमले के बाद गैंग के गुर्गों को कन्याकुमारी में इकट्ठा होना था और फिर समुद्री रास्ते से श्रीलंका जाना था। पुलिस अफसरों ने बताया कि श्रीलंका पहुँचने के बाद उन लड़कों को वहां से उन्हें दूसरे देशों में भेजने के इंतजाम कर लिए गए थे। कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने इसका सारा इंतजाम किया था। 

रेकी के लिए 70 लोग लगाए

पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा गिरोह ने सलमान खान के बांद्रा वाले घर और पनवेल वाले फार्महाउस और फिल्म शूटिंग वाली जगहों की रेकी करने सहित एक्टर की हर एक्टिविटी पर पैनी नजर रखने के लिए 60 से 70 लोगों को तैनात किया था। सलमान खान को मारने की साजिश के बारे में मिली जरूरी जानकारी के बाद, 24 अप्रैल को पनवेल टाउन पुलिस स्टेशन में 17 पहचाने गए आरोपियों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की एफआईआर में लॉरेंस बिश्नोई, उसका भाई अनमोल, गिरोह के सदस्य संपत नेहरा, गोल्डी बराड़, अजय कश्यप उर्फ ​​धनंजय टेपेसिंग, सुक्खा शूटर, संदीप बिश्नोई उर्फ ​​गौरव भाटिया, वसीम चीना, डोगर और अन्य शामिल हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp