Salman Khan Case: अभिनेता सलमान खान की हत्या की एक और साजिश का पर्दाफाश हुआ है. जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने पनवेल में सलमान खान की कार पर हमला करने की साजिश रची थी. इस साजिश के तहत पाकिस्तानी हथियार सप्लायर से हथियार खरीदने की प्लानिंग थी. नवी मुंबई पुलिस ने इस मामले में 14 अप्रैल को FIR दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
सलमान खान की गाड़ी पर हमले की थी प्लानिंग, पाकिस्तान से आने थे हथियार, ये था लॉरेंस बिश्नोई का प्लान
Salman Khan: साजिश के तहत Pakistani हथियार सप्लायर से हथियार खरीदने की प्लानिंग थी. Navi Mumbai Police ने इस मामले में 14 अप्रैल को FIR दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
• 01:14 PM • 01 Jun 2024
पाकिस्तान से आने थे हथियार
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार ये चारों लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं और इन्हें सलमान खान को AK-47 से मारने का आदेश मिला था. पुलिस ने इनके मोबाइल फोन से सबूत के तौर पर कई वीडियो बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना, गौरव भाटिया उर्फ नाहवी और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने कुल 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
AK-47 से कार पर करने वाला था हमला
पुलिस सूत्रों के अनुसार जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई ने कनाडा में रहने वाले अपने चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई और साथी गोल्डी बरार के साथ मिलकर पाकिस्तानी हथियार डीलर से एके-47 और एम-16 समेत अन्य अत्याधुनिक हथियार खरीदने की साजिश रची थी. साजिश के मुताबिक, उनका मकसद सलमान खान की कार रोककर हमला करना था या फिर फार्महाउस पर हमला करना था. यह भी पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने अभिनेता के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दो शूटरों की गिरफ्तारी से एक महीने पहले ही यह साजिश रच ली थी.
नवी मुंबई पुलिस का कहना है कि खुफिया जानकारी के आधार पर अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और साजिश की जांच की जा रही है. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के घर के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने फायरिंग की और फरार हो गए. लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
जांच में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पाया कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की साजिश अक्टूबर 2023 में रची गई थी. साजिशकर्ताओं के निर्देश पर शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल ने पनवेल में एक घर किराए पर लिया था और एक बाइक खरीदी थी. कुछ दिनों बाद उन्हें पिस्तौल भी मुहैया कराई गई थी. इन शूटरों ने सलमान खान के अपार्टमेंट की रेकी की थी.
पुलिस कस्टडी में हुए एक आरोपी की मौत
इस मामले में एक आरोपी अनुज थापन की 1 मई को पुलिस हिरासत में मौत हो गई. उसने चादर से फांसी लगा ली. अनुज थापन की मौत की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है. अनुज थापन ने ही पंजाब से दो पिस्तौल लाकर पनवेल में शूटरों को दी थी.
ADVERTISEMENT