साक्षी को एक्स बॉयफ्रेंड के साथ ‘बाइक राइड’ में आता था मज़ा और साहिल को चुभने लगी थी ये बात

Sakshi Murder Case: दिल्ली में शाहबाद डेरी में हुए साक्षी मर्डर केस के सिलसिले में जांच में लगी पुलिस को पता लगा है कि साक्षी को अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ बाइक राइड में मजा आता था जबकि साहिल के पास बाइक नहीं थी और ये बात उसे बहुत अखरती भी थी।

साहिल और साक्षी के अतीत का एक सच जो कत्ल की वजह बना!

साहिल और साक्षी के अतीत का एक सच जो कत्ल की वजह बना!

01 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 1 2023 4:05 PM)

follow google news

Sakshi Murder Case: पिछले चार दिनों से सुर्खियों में दो ही नाम है साक्षी और साहिल। साहिल ने रविवार की रात साक्षी की चाकू मार कर हत्या कर दी थी और उसका जो सीसीटीवी सामने आया था उसके बाद से ही पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। इस खबर के सामने आने के कुछ ही घंटों के बाद साहिल भी दिल्ली पुलिस की पकड़ में आ गया। और इसके बाद से साहिल और साक्षी की बीती जिंदगी में झांकने की होड़ सी लगी हुई है। क्योंकि उसी सच और तथ्य की रोशनी में इस बात को समझने की कोशिश की जा रही है कि आखिर साहिल एक नाबालिग लड़की को मौत के घाट उतारने के इतने खतरनाक फैसले तक क्यों पहुँच गया। और उसने क्यों इतना संगीन जुर्म करने का इरादा किया। 

साक्षी और साहिल की गुजरी जिंदगी में ताकाझांकी

साक्षी और साहिल की जिंदगी को खंगालने के दौरान दोनों के बीच दोस्ती के सिलसिले का भी खुलासा हुआ। साथ ही दोनों के कुछ ऐसे दोस्तों के बारे में भी पता चला जिनके बीच यारी दोस्ती के अलावा भी रिश्ते हैं। लेकिन इसी बीच एक बात जो सामने आई उसने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया और इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रहे जांचकर्ताओं के लिए जांच का वो सिरा भी पकड़ा दिया जिसके सहारे वो हत्या की इस वारदात में उस कड़ी तक पहुँच सकते हैं जहां से पूरा सच अच्छी तरह से समझ में आ सकता है। 

साहिल और साक्षी के बीच खुन्नस की सबसे बड़ी वजह का खुलासा खुद उसकी सहेलियों ने कर दिया

लव ट्राएंगल का चक्कर

हत्या की इस वारदात का खुलासा होने के कुछ ही अरसे के भीतर ही ये बात उजागर हो गई थी कि साक्षी की हत्या के इस केस में लव ट्राइएंगल का भी चक्कर हो सकता है। क्योंकि ये बात खुद साक्षी की सहेलियों ने पुलिस की पूछताछ में साफ किया है कि साक्षी की दोस्ती प्रवीण के साथ थी...और प्रवीण से ब्रेक अप के बाद ही साक्षी की जिंदगी में साहिल की एंट्री हुई। लेकिन बाद में साक्षी साहिल के साथ साथ प्रवीण के साथ भी अपना रिश्ता कायम किए हुए थी। 

साहिल, साक्षी और प्रवीण का त्रिकोण

पुलिस वालों को जब ये बात पता चली तो उन्होंने इस मामले में थोड़ी दिलचस्पी और दिखाई और पता लगाना शुरू किया कि आखिर ऐसी कौन सी बात थी कि साक्षी ने साहिल और प्रवीण दोनों के साथ अपना रिश्ता कायम रखा...जबकि इस बात को लेकर साहिल के साथ उसका कई बार कहा सुनी तक हुई। इस सवाल की तह तक जब पुलिस पहुँची तो उसे दो बातें पता चलीं। खुलासा हुआ कि साक्षी ने साहिल के साथ दोस्ती इसलिए की थी ताकि वो इसके जरिए प्रवीण को जला सके। लेकिन जो दूसरी बात खुलकर सामने आई उसने सभी को चौंका दिया। 

साहिल और साक्षी के बीच का वो सच जो जांच में सामने आया

क्या है बाइक राइड का सच

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक पता ये चला कि साहिल और प्रवीण दोनों के ही साथ बाइक राइड पर जाती थी, लेकिन साक्षी ने ये बात खुद अपनी सहेलियों को बताई थी कि प्रवीण के साथ बाइक राइड पर जाने में उसे ज़्यादा मजा आता है क्योंकि प्रवीण वास्तव में बाइक चलाने में ज्यादा एक्सपर्ट था जबकि साहिल बाइक चलाने के मामले में कच्चा खिलाड़ी था। 

दोस्त उड़ाने लगे थे साहिल का मजाक

खुलासा भी यही है कि साहिल और साक्षी के बीच प्रवीण को लेकर अक्सर कहा सुनी हो जाती थी। जबकि साहिल ने साक्षी को कई बार इस बात को लेकर आगाह कर दिया था कि वो ऐसा न करे और उसे यूज करना बंद कर दे। लेकिन साक्षी ने साहिल की बातों को मजाक में उड़ा दिया बल्कि वो साहिल की कही बातों को लेकर अपने कॉमन दोस्तों के बीच बैठकर उसका मजाक तक उड़ाने लगी थी।

बर्दाश्त से बाहर हुआ मजाक

बताया जा रहा है कि कत्ल से एक रोज पहले भी साहिल और साक्षी के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी साथ ही साक्षी की एक सहेली और साहिल के दोस्त अजय उर्फ झबरू ने जमकर किसी बात पर साहिल का मजाक उड़ाया था। इसके बाद ही साहिल ने कत्ल करने का इरादा किया और तीन लोगों में से जो भी पहले मिल गया उसकी हत्या करने का इरादा कर लिया था। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp