Ukraine Russia War : यूक्रेन की खारकीव सिटी में रॉकेट से अब तक का बड़ा अटैक, कई मौतें

यूक्रेन के खारकीव में रूस ने किया बड़ा रॉकेट अटैक, दर्जनों की मौत की खबर

CrimeTak

28 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

Russia Ukraine War : यूक्रेन में रूस के हमले की बड़ी खबर सामने आई है. रूस ने रॉकेट से यूक्रेन के शहर खारकीव के ऊपर बड़ा हमला किया. ये हमला 28 फरवरी की दोपहर में किया गया. जिसमें कई लोगों की मौत की खबर सामने आई. इसके अलावा काफी संख्या में लोगों के घायल होने की बात सामने आई है.

इस हमले में अब 8 से 9 ज्यादा मौतें की रिपोर्ट में सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये अटैक उस समय हुआ जब यूक्रेन और रूस के बीच बेलारूस में मीटिंग होने की तैयारी चल रही थी. हालांकि, घायलों और मरने वालों को लेकर यूक्रेन की तरफ से अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

यूक्रेन के एक डिफेंस मीडियाकर्मी ने दावा किया है कि ये अटैक रूसी BM-21 GRAD से हमला किया गया. ये रॉकेट लॉन्चर है. जिसे 1963 में रूस ने शुरू किया था. इसी रॉकेट लॉन्चर से अब यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में इस्तेमाल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस रॉकेट अटैक में रिहायशी इलाके को निशाना बनाया गया है.

यूक्रेन के डिफेंस मीडियाकर्मी का दावा किया है कि सिविलियन एरिया में ये बड़ा अटैक है. जिसमें नागरिकों के साथ लोगों की संपत्तियों को बड़ा नुकसान हुआ है. माना जा रहा है कि ये अटैक अब तक नागरिकों पर हुआ बड़ा अटैक हो सकता है.

अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने यूक्रेन छोड़ा : REPORT

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने 28 फरवरी को एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन से अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देश छोड़ दिया. संयुक्‍त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के प्रमुख फिलिपो ग्रांडी ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी.

कहा गया है कि यूक्रेन के 2,81,000 लोगों ने पोलैंड में प्रवेश किया है और हंगरी में 84,500 से ज्यादा लोग पहुंचें हैं. इनके अलावा, मोल्दोवा में लगभग 36,400, रोमानिया में 32,500, स्लोवाकिया में लगभग 30,000 लोग पहुंचे हैं.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp