Russia War: रूस के लिए बंद होने लगे हवाई रास्ते, ब्रिटेन और पोलैंड ने भी लगाई एयरस्पेस पर पाबंदी

रूस के लिए बंद होने लगे हवाई रास्ते, ब्रिटेन पोलैंड ने एयरस्पेस पर रूस के लिए लगाया ताला, रूसी फ्लाइट्स के लिए लाल झंडी, रूस का पलटवार, ब्रिटेन की फ्लाइट्स पर रोक, Russian Ukraine War latest news

CrimeTak

25 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

उठने लगी रूस के ख़िलाफ़ आवाज़ें

Russian Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के ख़िलाफ हमला बोला तो सारी दुनिया रूस के ख़िलाफ़ बोलने लगी है। हालांकि अभी तक यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद कोई भी देश सामने आकर रूसी सेना का मुकाबला करने की हिम्मत नहीं जुटा सका अलबत्ता अलग अलग तरीक़े से रूस के ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी शुरू कर दी है।

यूक्रेन पर रूस की मिसाइलों के हमले जारी हैं। रूस के लगातार हमलों के बाद अब कई देशों ने अलग अलग प्रतिबंध लगाकर रूस को सबक सिखाने का इरादा किया है। हमले के बाद यूक्रेन ने सबसे पहले रूस के लिए एयरस्पेस को बंद किया उसके बाद ब्रिटेन ने भी रूस का विरोध करते हुए वहां की तमाम फ्लाइट्स पर पाबंदी लगा दी है। लेकिन नाटो के देश पोलैंड ने भी अब रूस के खिलाफ़ कदम उठाते हुए अपना एयरस्पेस को रूसी फ्लाइट्स के लिए बंद कर दिया है।

रूस ने यूके की फ्लाइट्स पर पाबंदी लगाई

Russian Ukraine War: अपने खिलाफ़ माहौल बनता देखकर रूस ने भी जवाबी पलटवार करने का इरादा किया और ब्रिटिश एयरलाइंस की तमाम फ्लाइट्स को अपनी धरती पर लैंड करने से प्रतिबंधित कर दिया। ये बैन किसी ख़ास तरह के विमानों पर नहीं लगाया गया है बल्कि हर तरह की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। यानी अब रूस के एयरस्पेस में कोई भी ब्रिटिश विमान नहीं उड़ सकेगा।

रूस की सरकारी एविएशन कंपनी की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि ब्रिटेन से किसी भी तरह का संबंध रखने वाली फ्लाइट्स पर ये पाबंदी लागू की गई है। फिर चाहें वो रूसी फ्लाइट्स हो, पर्सनल एयरक्राफ्ट हो या फिर यूके में रजिस्टर्ड फ्लाइट्स ही क्यों न हो।

बंद नहीं हो रहे हैं रूस के हमले

Russian Ukraine War: यानी अब रूसी एयरस्पेस का इस्तेमाल यूके की फ्लाइट्स किसी भी तरह से नहीं कर सकेंगे। ब्रिटिश एविएशन अथॉरिटीज़ का कहना है कि उन्होंने ब्रिटिश फ़्लाइट्स पर बैन लगाने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि ब्रिटेन ने उनके ख़िलाफ़ बैन लगाया था।

ये बात गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला करने के लिए अपनी सेना को आदेश दिया था और इसके बाद ही रूसी सेना ने ताबड़तोड़ बमबारी शुरू कर दी थी।

ताज़ा सूरते हाल ये है कि रूस के हमले में अभी तक यूक्रेन में 100 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि यूक्रेन सेना के कई जवान मारे गए। रूस के हमले 24 फरवरी से ही जारी है लेकिन अमेरिका और नाटो देशों ने रूस को हमला न करने की चेतावनी देते हुए कहा था कि इसके नतीजे भयंकर हो सकते हैं।

    follow google newsfollow whatsapp