अचानक Z क्यों हावी हो गया रूस के मिज़ाज में
कोडवर्ड 'Z' में छुपा पुतिन का पूरा 'प्लान', रूस में तेजी से वायरल होने के पीछे ये है उसकी असली वजह
रूस में क्यों पॉपुलर हो रहा है Z, Z के पीछे क्या है पुतिन का प्लान, यूक्रेन में टैंकों पर लिखे Z का क्या है मतलब? क्यों वायरल हो रहा है Z, Myth Debunked What does the Z symbol mean Russian Ukraine War
ADVERTISEMENT
15 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
Russian Ukraine War: खेल का मैदान हो या जंग का, अपनी जीत और अपने हौसले को ज़ाहिर करने के लिए दो उंगलियों से अंग्रेज़ी के अक्षर V को बनाकर दिखा दिया जाता है। ये भी होता है कि कभी कोई खिलाड़ी हाथों से आधी खुली मुट्ठियों को दिखाकर दिल बनाकर इशारा करता है। यानी जिस कामयाबी के लिए मेहनत की जा रही है उसने दिल जीत लिया...।
ADVERTISEMENT
आमतौर पर ये निशान सेना में कोडवर्ड की भाषा में अलग अलग तरीक़े से इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यूक्रेन में रूसी सेना आखिर इसका किस संदर्भ में इस्तेमाल कर रही है, ये एक रहस्य बना हुआ है। और जैसे जैसे ये लड़ाई आगे बढ़ती जा रही है ये रहस्य और भी ज़्यादा गहरा होता जा रहा है।
रूस के तमाम हथियारों, उनकी बख़्तरबंद गाड़ियों और रूसी टैंकों पर ये Z का निशान अब हर जगह दिखाई देने लगा है। और इस निशान को जितने मुंह उतनी बातों के तौर पर बताया और समझाया जा रहा है।
Z का मतलब कहीं पुतिन का प्लान तो नहीं?
Russian Ukraine War: आखिर क्या है इस निशान का मतलब? कहीं ये रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कोडवर्ड तो नहीं? कहीं इस निशान के निशाने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की तो नहीं? इस Z के निशान को लेकर अलग अलग तरीके से बताया या समझाया जा रहा है।
ये मामला जंग के मैदान से सामने आया है तो सबसे पहले इसके बारे में रूस के रक्षा मंत्रालय का क्या तर्क हो सकता है, सबसे पहले उसे खंगालने की कोशिश करते हैं।
इंस्टाग्राम पर रूसी रक्षामंत्रालय की तरफ से दलील दी गई है कि असल में Z अक्षर का इस्तेमाल कई नारों के तौर पर किया जाता है। रूस में Za शब्द क इस्तेमाल विक्ट्री यानी जीत के अलावा शांति के लिए भी इसी का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि रूसी भाषा में इस Z को ‘ज़पाड’ के लिए इस्तेमाल करते हैं जिसका मतलब होता है पश्चिमी जगत।
Z का रूसी में मतलब है जीत!
Russian Ukraine War: रूस के मिलिट्री इस्टेबल्शिमेंट से नाता रखने वाले एक चैनल ने दावा किया है कि Z अक्षर रूस के तमाम सैन्य उपकरणों पर लिखा मिलना बहुत सामान्य सी बात है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का समर्थन करने वाली वेबसाइट ज़ारग्रेड के मुताबिक रूस में आम धारणा है कि Z का निशान किसी अनहोनी से बचा सकता है। लेकिन इसके अलावा इस अक्षर का इस्तेमाल बाकी पहचान से अलग कर सकता है।
रूस में ये भी माना जाता है कि Z एक बेहद प्रभावशाली और आसानी से पहचाना जाने वाला ऐसा निशान है जिसको मशहूर होने में ज़्यादा वक़्त नहीं लगता। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद दो हफ़्तों के भीतर ही ये Z शब्द सारे संसार में छा गया। यही इस शब्द का असर है।
लेकिन इस Z अक्षर को लेकर संयुक्त राष्ट्र यानी UN में यूक्रेन के राजदूत सर्गेई क्रिस्लित्या का जो कहना है वो वाकई आंख खोलने वाला लगता है। सर्गेई ने इस Z अक्षर की तुलना नाजी के स्वास्तिक प्रतीक से की है। अपने एक ट्वीट में सर्गेई लिखते हैं कि 1943 में कॉनकैंप के पास सॉक्सेनहॉसेन में एक केंद्र Z था। ये वही सेंटर था जहां हिटलर के वक़्त सबसे ज़्यादा सामूहिक हत्याएं की गई थीं।
ज़ेलेन्स्की की हत्या से जुड़ा रहा है 'Z'
Russian Ukraine War: कुछ लोगों की दलील है कि रूसी हथियारो पर लिखा गया Z अक्षर असल में सीधे तौर पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेन्स्की के लिए ही लिखा गया है और ये माना भी जा रहा है कि इस कोडवर्ड के ज़रिए रूसी सेना को सीधे तौर पर ये हिदायत है कि यूक्रेन पर चलाया जा रहा सेना का ये ऑपरेशन असल में राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की की हत्या के लिए ही है।
अब सवाल यही उठता है कि आखिर ये शब्द ये अक्षर Z कहां कहां इस्तेमाल किया जा रहा है।
तो ये शब्द इन दिनों रूस की ज़्यादातर मशहूर हस्तियां और वहां के नेता लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि घरों, कारों, विज्ञापन की होर्डिंग्स के अलावा सड़कों, बिल्डिंगों पर भी सरेआम Z लिखा हुआ दिख जाएगा। रूसी लोगों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि रूसी सेना का हौसला बढ़ाया जा सके।
z के हो गए सभी दीवाने
Russian Ukraine War: इन दिनों सोशल मीडिया पर Z की तस्वीरों को जमकर शेयर किया जा रहा है। रूस की मशहूर नेता मारिया बुटीना ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी जैकेट पर Z लिखा हुआ है।
इसके अलावा रूस के कज़ान शहर में एक बिल्डिंग के सामने बच्चों और बड़ों ने मिलकर एक फोटो ख़िचवाई जिस पर Z की आकृति बनी हुई है।
असल में पहली बार इस Z अक्षर की तरफ लोगों का ध्यान उस वक़्त गया जब यूक्रेन के रास्ते पर एक रूसी टैंक के पीछे Z लिखा हुआ दिखाई दिया। चौंकानें वाली बात ये है कि रूस की सरकार ब्रॉडकास्ट रशिया टुडे यानी RT ने सेना की गाड़ी पर लिखे Z को ख़ासतौर पर काफी देर तक दिखाया। जिसकी वजह से सभी की निगाहों में ये Z आ गया।
z में छुपा हो सकता है पुतिन का पैगाम
Russian Ukraine War: कुछ जानकारों का कहना है कि Z एक तरह से खुफ़िया मैसेज भी होता है जिसका मतलब ये भी निकाला जाता है कि काम भी हो जाए और शोर भी न हो। शायद यही वजह है कि इस Z को सोशल मीडिया के ज़रिए वायरल करने के पीछे रूस की सरकार का भी हाथ हो सकता है।
बहरहाल इन दिनों Z अक्षर का अच्छा खासा शोर सोशल मीडिया पर मचा हुआ है। और रूस की सियासत को नज़दीकी नज़र रखने वाले जानकारों की बातों पर यक़ीन किया जाओ तो जासूस पुतिन का दिमाग़ बहुत तेज़ चलता है, ऐसे में माना जा रहा है कि इस अकेले एक संकेत से पुतिन दुनिया को कोई ख़ास पैग़ाम देना चाह रहे हैं जिसके बारे में जब वो खुद खुलासा करेंगे तभी दुनिया समझ पाएगी कि कितनी आसान चीज़ को समझने में उन्हें कितना वक़्त लग गया।
ADVERTISEMENT