Russian Ukraine War Indian Students News : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का ये वीडियो उनके दर्द को आपके जेहन में उकेर देगा. ज्यादातर मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्र रूसी हमले के बीच फंस गए हैं. इन्हें अब बंकर में रहना पड़ रहा है. उस बंकर की हालत देखकर आप भी दुहाई देंगे कि जल्द ही इन्हें किसी तरह से वापस देश बुलाया जाए.
यूक्रेन में ऐसे टूटे-फूटे बंकर में फंसी हैं भारतीय लड़कियां, मदद की आस में गुजार रहीं हैं रातें
यूक्रेन में ऐसे टूटे फूटे बंकर में डरी सहमी भारतीय छात्राएं गुजार रहीं हैं रातें, देखें बंकर का वीडियो Russian Ukraine War Indian girls are trapped in broken bunker in Ukraine video
ADVERTISEMENT
25 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)
ADVERTISEMENT
ऐसे बंकर में रह रहे हैं हमारे भारतीय छात्र
अंडरग्राउंड बंकर. टूटा फूटा हुआ एक कमरा. फर्श भी टूटा हुआ. कहीं पत्थर के टुकड़े तो कहीं जर्जर इटें. बैठने के लिए कहीं टूटी लकड़ियां तो कहीं कुछ कपड़े. अंधेरी जगह पर रोशनी के नाम पर एक लाइट. ठंड इतनी ही कंपकंपी हो उठे. माइनस में भी कई बार तापमान. लेकिन ठंड से बचने के लिए कंबल तक नहीं. जो पहना है उसी से खुद को बचाने की जद्दोजहद.
वो भी कब बुझ जाए. कुछ पता नहीं. खाने-पीने के लिए पैकेट में खाने. बोतल में पानी. लेकिन कितनों दिन के लिए. ये कहना भी मुश्किल. हाथ में मोबाइल फोन. जिससे अपनों से बात कर हिम्मत मिल रही है.
लेकिन इंटरनेट भी कब ठप हो जाए. कुछ पता नहीं. फोन का चार्ज भी कब तक चलेगा. ये भी नहीं पता. ऐसे में डर लगना तो लाजमी है. ये वीडियो है यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्राओं के एक बंकर का. इसी बैंकर में आई जसप्रीत ने ये वीडियो बनाया.
उस वीडियो के जरिए जसप्रीत बता रहीं है कि यूक्रेन में भारतीय छात्रों की क्या हालत. वे कहां रह रहीं हैं. कितनी सुरक्षित हैं. कब क्या हो जाए, कुछ नहीं पता. वो सरकार से गुहार लगा रही हैं जल्द ही सरकार उन्हें बचाने के लिए कोई बड़ा कदम उठाए.
2 विशेष फ्लाइट से भारतीयों को लाने की तैयारी
इस बीच, भारत सरकार ने रोमानिया बॉर्डर से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को ले आने की तैयारी में है. इसके लिए भारत में उच्च स्तरीय बैठकें लगातार चल रहीं हैं. आज रात 2 बजे भारत से 2 स्पेशल फ्लाइट भारतीयों को लाने की तैयारी है. इस संबंध में भारतीय अधिकारी लगातार यूक्रेन और रोमानिया के संपर्क में हैं.
ADVERTISEMENT