Russian Ukraine War : यूक्रेन के 40 सैनिक तो रूस के 50 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की ख़बर

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की अपडेट ख़बर

CrimeTak

24 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

Russian Ukraine War Latest News : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत हो चुकी है. रूस का दावा है कि वो यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है. अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने दावा किया है कि उन्होंने 40 से ज्यादा यूक्रेन के सैनिकों को मार दिया है. वही, यूक्रेन ने भी 50 से ज्यादा रूसी सैनिकों के मार गिराने का दावा किया है.

बता दें कि रूस ने इस हमले की शुरुआत 24 फरवरी की तड़के करीब साढ़े 3 बजे की, जब लोग सो रहे थे. रूस ने यूक्रेन पर तीन तरफ से हमले की शुरुआत की. रूसी राष्ट्रपति के नेशनल टीवी पर जंग के ऐलान के 5 मिनट बाद ही यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई प्रांतों में 12 धमाके हुए. कीव पर मिसाइल हमला भी हुआ. जिसके बाद वहां के एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया.

इस बीच, रूसी हमले को देखते हुए यूक्रेन में मॉर्शल लॉ लागू कर दिया गया है. इसका मतलब ये है कि अब पूरी तरह से सेना के नियमों के तहत ही लोगों को काम करना होगा. सेना के निर्देश का पालन करना होगा.

पुतिन ने दी थी ये धमकी

वहीं, इस जंग का ऐलान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (vladimir putin) ने बेहद ही धमकाने वाले अंदाज में किया. उन्होंने बेहद ही सख्त और धमकी देने वाले लहजे में कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच किसी ने भी दखलअंदाजी की तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा.

व्लादिमीर पुतिन (vladimir putin) ने ये भी कहा कि उन्होंने हर तरह की बातों को सोच-समझकर ही ये फैसला किया है. आगे क्या होगा और कौन देश क्या कदम उठाएगा, उसका खामियाजा उठाने के लिए भी वो पूरी तरह से तैयार हैं. इशारों में अमेरिकी और नाटो फोर्सेस को निशाने पर लेते हुए रूसी राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि उनकी लड़ाई में तीसरा कोई बीच में ना आए.

यूक्रेन पर हमला : कब क्या हुआ

रात 3 बजे

आख़िरकार वही हुआ जिस बात का डर था. यूक्रेन की राजधानी कीव, ओडेसा, खारकीव और ख़ास कर डोनबास का पूरा का पूरा इलाक़ा देखते ही देखते रूसी बम और मिसाइलों के हमले से कांपने लगा

रात 3.35 बजे

रूसी हमले और फ़ौजी कार्रवाई के बावजूद यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने साफ़ कर दिया कि यूक्रेन किसी भी हाल में रूस के सामने घुटने नहीं टेकेगा.

रात 3.46 बजे

पूर्वी यूक्रेन के मारियूपोल इलाक़े में धमाकों की आवाज़ सुनाई पड़ी. इसी के कुछ देर बाद यूक्रेन के मंत्रालय ने राजधानी कीव के हवाई अड्डे को खाली करने का ऐलान किया.

सुबह 4.15 बजे

सवा चार बजे राजधानी कीव के आस-पास का इलाक़ा भी रूसी हमलों से दहलने लगा. इसी के साथ दावा किया जाने लगा कि रूसी अलगाववादियों के क़ब्ज़े वाले दोनेत्स्क और खारकीव भी फ़ौजी कार्रवाई शुरू हो गई है.

सुबह 5.00 बजे

आधी रात से शुरू हुआ ये सिलसिला लगातार बढ़ता रहा और सुबह के पांच बजते-बजते यूक्रेन की राजधानी कीव में भी धमाकों की आवाज़ सुनाई देने लगी..

सुबह 6 बजे

रूस की ओर से किए जा रहे ताबड़तोड़ हमलों को देखते हुए पूरे यूक्रेन में खलबली मच गई... आम लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर भागने लगे. मेट्रो स्टेशनों को भी लोगों ने सुरक्षित ठिकाने के तौर पर चुना और वहां छुपने की कोशिश की. सड़कों पर लंबा जाम लग गया.

दोपहर 3.22 बजे

दिन चढ़ते-चढ़ते दोनों तरफ़ से फ़ौजियों और शहरियों की मौत को लेकर अलग-अलग दावा किया जाने लगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने दोपहर तक दावा किया रूसी हमले में अब तक 40 से ज़्यादा यूक्रेनियन फ़ौजी मारे जा चुके हैं... हालांकि थोड़ी ही देर बाद यूक्रेन ने 50 रूसी फ़ौजियों को मार गिराने का दावा भी किया.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp