Russia Ukraine War : ...जब यूक्रेन से अपनी पालतू बिल्ली लाया एक शख्स

Russia Ukraine War : ...when a man brought his pet cat from Ukraine do read more and latest crime stories at crime tak website,

CrimeTak

06 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

Russia Ukraine War : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन से भारतीयों का आसान जारी है। यूक्रेन से रेस्क्यू किए गए छात्रों में से एक अपने साथ पालतू बिल्ली को भी लाया है। उधर, रविवार तड़के 182 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष उड़ान रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची है। एक अन्य फ्लाइट 183 स्टूडेंट्स को लेकर बुडापेस्ट से दिल्ली पहुंची। इसके अलावा एयरफोर्स का C-17 विमान 210 यात्रियों को लेकर दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर उतरा। अभी तक तीन विमान से 575 यात्री दिल्ली और मुंबई पहुंचे।

यूक्रेन से रेस्क्यू किए गए छात्रों में से एक अपने साथ पालतू बिल्ली को भी लाया है। उसने बताया - भारतीय दूतावास ने मेरे पालतू जानवरों को अपने साथ वापस लाने में मदद की। मेरी बिल्लियां मेरी जिंदगी हैं, मैं उन्हें यूक्रेन में पीछे नहीं छोड़ सकता था। मैं सभी से अपने पालतू जानवरों को वापस लाने का अनुरोध करता हूं।

पीएम ने ऑपरेशन गंगा को लेकर की मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर शनिवार को एक बार फिर हाई लेवल मीटिंग की। पिछले 4 दिनों में पीएम की यह 9वीं बैठक है। बताया जा रहा है कि पीएम ने अब तक भारतीयों छात्रों को निकालने को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा के बारे में पूरी जानकारी ली। साथ ही बाकी फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए।

    follow google newsfollow whatsapp