Russia Ukraine : बेलारूस में चली रूस-यूक्रेन के बीच मीटिंग खत्म, ये आई जानकारी सामने

बेलारूस में चल रही रूस-यूक्रेन की मीटिंग खत्म, ये बात आई सामने Russia Ukraine War : Russia-Ukraine meeting ended in Belarus

CrimeTak

28 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

Russia Ukraine Meeting in Belarus: रूस और यूक्रेन के बीच करीब साढ़े 3 घंटे हुई मीटिंग खत्म हो गई. ये मीटिंग बेलारूस में हुई. इस मीटिंग में यूक्रेन ने मांग रखी कि रूस क्रीमिया और डोनबास समेत पूरे देश से अपनी सेना वापस ले. यूक्रेन ने ये भी कहा कि तुरंत युद्ध को रोका जाए और रूसी सैनिकों की वापसी हो. इस वजह से दोनों में कोई खास बात निकलकर सामने नहीं आ पाई. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

इस बैठक से पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि अपनी जान बचाएं और जाएं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि जब मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहा था तो कहा था कि हम सब राष्ट्रपति होंगे क्योंकि देश के प्रति हम सब की जिम्मेदारी है. अब इस अटैक के दौरान भी ऐसा ही हुआ है. और हम सब योद्धा की तरह हैं.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp