Russia Ukraine War : रूस ने खारकीव में फिर एयर स्ट्राइक की, कई इमारतों में लगी आग

Russia Ukraine War : रूस ने खारकीव में फिर एयर स्ट्राइक की, कई इमारतों में लगी आग do read more and latest crime stories at crime tak website.

CrimeTak

06 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

Russia Ukraine War : रूस-य्रूक्रेन युद्ध का आज 11 वां दिन है। रूस ने खारकीव में फिर एयर स्ट्राइक की। इसकी वजह से वहां कई इमारतों में आग लग गई है। उधर, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 3 हजार अमेरिकी नागरिक यूक्रेन के लिए हथियार उठाएंगे। यानी यूक्रेन के नागरिकों के साथ अमेरिकी भी इस जंग में कूदने के लिए तैयार हैं।

3 हजार अमेरिकी नागरिक यू्क्रेन के लिए उठाएंगे हथियार

यूक्रेन-रूस जंग अपने चरम पर है, जहां यूक्रेनी नागरिक हथियार उठा रहे हैं, वहीं अब अमेरिका के लोग भी इस जंग में आगे आ रहे हैं। अमेरिकी मीडिया वॉयस ऑफ अमेरिका की ओर से कहा गया है कि 3,000 अमेरिकी वॉलंटियर्स ने एक इंटरनेशनल बटालियन में शामिल होने की बात कही है।

ये वॉलंटियर्स कैसे शामिल होंगे ?, कब शामिल होंगे ? , कब यूक्रेन जाएंगे ? इसको लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। दरअसल, वाशिंगटन में यूक्रेनी दूतावास के एक प्रतिनिधि ने बताया कि इन वॉलंटियर्स ने यूक्रेन की ओर से मांगी गई मदद के जवाब के तौर पर कहा है कि वह अब यूक्रेन की जंग में साथ देंगे।

    follow google newsfollow whatsapp