Russian Ukraine War : रूस ने चौथे दिन कीव पर किया बड़ा मिसाइल अटैक, कब्जा करने के काफी करीब, सैटेलाइट इमेज में खुलासा

यूक्रेन में रूस का चौथे दिन भी मिसाइल अटैक जारी, कीव में बड़ा हमला, इस एयरपोर्ट के पास किया धमाका russian Ukraine latest war news update

CrimeTak

27 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

Russia Ukraine War Latest news : यूक्रेन पर रूस का चौथे दिन भी जबर्दस्त हमला जारी है. चौथे दिन रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव से करीब 40 किलोमीटर दूर पश्चिमी इलाके में जबरदस्त मिसाइल अटैक किया. इस अटैक से राजधानी कीव पूरी तरह से दहल गई. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, यह धमाका कीव शहर के दूसरे एयरपोर्ट बोरीसपिल (Boryspil International Airport) इंटरनेशनल के काफी करीब हुआ है.

इस पर वासिलकीव की मेयर नतालिया ने दावा किया है कि ये अटैक ऑयल डिपो में हुआ. इससे काफी नुकसान हुआ है. रूसी सैनिक अब घेराबंदी तेजी से कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि यह धमाका इतना जबरदस्त था कि चारों तरफ धुएं का गुबार जमा हो गया. अब इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि रूस जल्द ही कीव पर कब्जा कर सकता है. इस बात की चिंता यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी जताई है.

सैटेलाइट तस्वीरों में बड़ा खुलासा

Russia Ukrain Crisis Today News : इस बीच, अमेरिका से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा हुआ है कि रूस ने यूक्रेन पर काफी हद तक कब्जा जमा लिया है. हाल की सैटेलाइट तस्वीरें बताती हैं कि रूस ने यूक्रेन के नोवा काखोवका में नीपर नदी पर काखोवका के पास अपनी भारी सेना को एकत्र किया है.

स्टार टेनिस खिलाड़ी ने उठाया हथियार

Ukraine Latest News : वहीं, यूक्रेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी सर्गेई भी देश की रक्षा के लिए सेना में भर्ती हुए. टेनिस खिलाड़ी सर्गेई स्टाखोवस्की का कहना है कि वह रूस के अटैक का सामना करने के लिए आर्मी में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि देश का खेल में सम्मान बढ़ाने के साथ उसकी रक्षा करना भी हमारा धर्म है.

यूक्रेन में अब तक 64 सिविलियन की मौत : UN

Ukrainian Death in Russian Attack : संयुक्त राष्ट्र यानी यूनाइटेड नेशंस एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में रूस के हमले में यूक्रेन में अब तक 64 आम नागरिकों की मौत का दावा किया गया है वहीं 240 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने यह भी दावा किया है कि मरने वाले और घायलों का ये आंकड़ा हकीकत में और भी ज्यादा हो सकता है.

    follow google newsfollow whatsapp