अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में मुक़दमा दर्ज
इंटरनेशनल कोर्ट में पहुँची रूस-यूक्रेन की जंग, इन लोगों पर चलेगा युद्ध अपराध का मुक़दमा
अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय में चलेगा रूस और यूक्रेन की जंग के मामले का मुकदमा, युद्ध अपराध का चलेगा मुकदमा, रूस के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज, अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में खसीट लिया गया रूस, Russia-Ukraine war
ADVERTISEMENT
03 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)
Russia-Ukraine war : हर गुज़रते दिन के साथ रूस का यूरोप के शहरों पर हमला और तेज़ होता जा रहा है। यूक्रेन के शहरों से सामने आने वाली तस्वीरें वहां की तबाही की दर्दनाक दास्तां भी सुना रही हैं। रूस की सेना का सामान और यूक्रेन के शहरों की तबाही की गवाही तस्वीरों से मिल जाती है।
ADVERTISEMENT
इसी बीच यूक्रेन में मानवता के खिलाफ़ छिड़ी इस जंग और जंग के जुड़े गुनाहों को लेकर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय यानी इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) में रूस के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करके तफ्तीश शुरू की गई है। ICC के वकील करीम ख़ान के मुताबिक रूस के हमले के बाद यूक्रेन के हालात को लेकर एक जांच शुरू होने वाली है।
इस जांच के तहत उन वरिष्ठ अधिकारियों को ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा जिनकी नाकामी और नालायकी की वजह से युद्ध के हालात हुए और युद्ध के दौरान अपराध हुए। असल में यूक्रेन पर रूसी हमले के दौरान नागरिकों की मौत, उनकी संपत्तियों का नुकसान के साथ साथ इंसानियत के ख़िलाफ़ हमला और नरसंहार के मामले गुनाह की इस इबारत में दर्ज किए गए हैं।
रूस के ख़िलाफ़ बनने लगा माहौल
Russia-Ukraine war : ICC के वकील करीम ख़ान का कहना है कि रूस ने जिस तरह से बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की है उसके ख़िलाफ़ माहौल बन गया है शायद इसीलिए रूस को इस कोर्ट में घसीटने की रूपरेखा तैयार हो गई है। उधर ब्रिटिश विदेश सचिव लिज़ ट्रस का कहना है कि UK इस मामले में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा ताकि इंसाफ़ मिल सके।
हालांकि इस मामले में वकील करीम ख़ान ने कहा है कि रूस के समर्थित इलाक़ों के प्रशासन को भी इस मामले में समन किया जाएगा क्योंकि 2013-14 में कीव में यूक्रेन समर्थक प्रदर्शनों के दौरान हिंसा का सहारा लेकर उन्हें दबाने की कोशिश करना और क्रीमिया और पूर्वी यूक्रेन में किए गए जुर्म के बारे में ICC की तरफ से जांच पहले ही पूरी की जा चुकी है।
जाहिर है अब मामला केवल रूस के ताज़ा हमले को लेकर ही है। क्योंकि इस मामले में अभी तक रूस ने यही दावा किया है कि उसने यूक्रेन के ख़िलाफ कोई हमला किया ही नहीं है और न ही उसने जंग शुरू की है। ये तो बस उसका एक स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन है। और इस तरह के ऑपरेशन में जो अहतियात और सावधानियां बरती जानी चाहिए वो बरती गईं हैं।
रूस के हमलों में अब तक सात बच्चे मारे गए
Russia-Ukraine war : किसी भी शहर में सेना के ऑपरेशन शुरू करने से पहले ही वहां के नागरिकों को पहले से ही आगाह किया गया ताकि उनके जान माल का नुकसान न हो या फिर वो अपनी जान और माल की हिफाज़त हालात के मुताबिक कर लें।
उधर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की तरफ से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक यूक्रेन पर हुए रूस के हमलों में क़रीब 750 से ज़्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं जिनमें शहरी और सामान्य नागरिकों की संख्या काफी है। अब तक रूस की सेना के इस ऑपरेशन में सात बच्चों की मौत हुई है।
मानवाधिकार आयोग की तरफ से कहा गया है कि इस आकड़े में खारकीव का हिस्सा ज़्यादा है। इस शहर में 11 लोगों की मौत का आंकड़ा पहले ही जारी किया जा चुका था। इतना ही नहीं यूक्रेन में सेना के जवानों की भी मौत का आंकड़ा हर गुज़रते घंटे के हिसाब से बढ़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र की तरफ से रूस को चेतावनी भी दी जा रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि अगर रूस ने जल्दी ही हमले नहीं रोके तो मरने वालों के आंकड़ों में बहुत तेजी से इज़ाफ़ा होगा।
ADVERTISEMENT