Ukraine Russia War: बमों के धमाकों के बीच रूस एक बार फिर यूक्रेन के साथ बातचीत को तैयार

रूस और यूक्रेन के बीच होगी दूसरे दौर की बातचीत, यूक्रेन ने लगाया रूस पर इल्ज़ाम, दूसरे दौर की होने वाली है बातचीत, बेलारूस बॉर्डर, यूक्रेन बॉर्डर, वॉर समाचार, second round of talks

CrimeTak

02 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत होगी

Ukraine Russia War: रूस लगातार यूक्रेन के शहरों को खंडहर बनाने पर आमादा है। यूक्रेन के कई शहरों पर रूसी सेना और रूसी टैंकों के साथ साथ रूसी मिसाइलें मौत बरसा रही हैं। हर तरफ बमों के धमाकों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। धुएं और आग के बीच एक राहत भरी ख़बर उस वक़्त नज़र आई जब क्रेमलिन के प्रवक्ता ने यूक्रेन के अधिकारियों के साथ बातचीत को फिर से शुरू करने की बात कही है।

रूसी प्रवक्ता के मुताबिक रूसी प्रतिनिधिमंडल जंग के बीच यूक्रेन के अधिकारियों के साथ फिर से बातचीत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बुधवार यानी 2 मार्च की शाम दोनों की बैठक तय हुई है। यानी शाम गुज़रने के बाद रात होने से पहले शायद दुनिया को उम्मीद का सवेरा देखनों को मिल जाए, इसी उम्मीद में यूक्रेन के अधिकारियों ने बातचीत करने की रज़ामंदी जाहिर कर दी है।

बातचीत को लेकर यूक्रेन की चुप्पी

Russia Ukraine War update: रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कॉव ने 2 मार्च को पत्रकारों को बताया कि दिन के दूसरे भाग में यानी शाम होते ही हमारा प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन की तरफ से समझौता करने वाले अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए तय जगह पर पहुँच जाएगा।

हालांकि दिमित्री पेस्कॉव ने इस तरह का कोई भी इशारा नहीं किया कि आखिर ये बातचीत कहां और किस स्तर तक पहुँच चुकी है। या ये बातचीत किस नतीजे पर पहुँचेगी। इस बारे में यूक्रेन के अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है।

ज़ेलेन्स्की का रूस पर लगाया ये इल्ज़ाम

Russia Ukraine War in Hindi: बीते रविवार को दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बेलारूस और यूक्रेन के बॉर्डर पर बातचीत का पहला दौर पूरा हुआ था। हालांकि उस बातचीत का कोई नतीजा तो नहीं निकला था मगर इस बात पर दोनों ही पक्ष रज़ामंद हो गए थे कि इसी बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए दोनों पक्ष एक बार फिर मुलाक़ात करेंगे।

इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की ने रूस पर इल्ज़ाम लगाया है कि उन पर लगातार सरेंडर करने और समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp