Russia Ukraine Meeting in Belarus: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध आगे जारी रहेगा या नहीं, इस पर आज दोपहर तक फैसला हो सकता है। बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच आज बातचीत होना निर्धारित हुआ है। यह मीटिंग 3.30 शुरू होगी। रूस और यूक्रेन का डेलिगेशन बातचीत के लिए बेलारूस पहुंच चुका है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि तुरंत रूसी सैनिकों की वापसी होनी चाहिए।
Russia Ukraine: वॉर के बीच बेलारूस में वार्ता की पहल, जेलेंस्की का बयान: रूसी सैनिक अपनी जान बचाएं और यहां से जाए
Russia Ukraine Meeting : वॉर के बीच वार्ता ! पहले युद्ध हुआ अब युद्द विराम पर वार्ता रूसी सैनिक अपनी जान बचाएं और यहां से जाए DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
28 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)
क्या युद्ध होगा खत्म ?
ADVERTISEMENT
बेलारूस से विदेश मंत्रालय ने ही एक फोटो ट्वीट कर जानकारी दी है कि रूस-यूक्रेन की मीटिंग करवाने के लिए मंच को तैयार किया जा चुका है। अब सिर्फ दोनों देशों के डेलिगेशन का इंतजार है।
क्यों बेलारूस में हो रही है वार्ता ?
हालांकि बेलारूस शुरुआत से ही रूस के साथ रहा है। बेलारूस ने कहा था कि वह अपने इलाके का इस्तेमाल रूस को एयर स्ट्राइक के लिए नहीं करने देगा, बावजूद इसके आज उनके इलाके से एयर स्ट्राइक की गई। बेलारूम एक तरह से मध्यस्थ की भूमिका में भी है, क्योंकि उनके देश के नेता दोनों देशों के करीब है।
ADVERTISEMENT