रूस की पर्म यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ फायरिंग, 8 छात्रों की मौत, जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे छात्र

Russia shooting perm university news Gunman kills several students crime news

CrimeTak

20 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

रूस (Russia) की पर्म यूनिवर्सिटी (Perm State University) से बड़ी ख़बर सामने आई है. यहां पर सोमवार को जबर्दस्त फायरिंग हुई जिसमें 8 छात्रों की मौत हो गई. इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.

Russia Firing News : इस घटना में शामिल आरोपी की पहचान तिमूर के रूप में हुई है. इस घटना के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया में आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे जान बचाने के लिए छात्र खिड़की से नीचे कूद रहे हैं. इस दौरान भी कई छात्र घायल हो गए.

बता दें कि पर्म यूनिवर्सिटी देश की राजधानी मॉस्को से करीब 1300 किलोमीटर दूर है. बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाला हमलावर पर्म यूनिवर्सिटी का ही छात्र है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि हमलावर ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी भेजा है. इसमें लिखा है कि अकेले ही उसने इस हमले को अंजाम दिया. इसमें किसी राजनीति या धार्मिक से कोई लेनादेना नहीं है.

Russia Gunman News : इस घटना के बारे में यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ईवान (Ivan Pechishchev) ने मीडिया को बयान दिया है कि उन्होंने देखा कि कैसे छात्र और यूनिवर्सिटी के स्टाफ जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. कई छात्र तो बिल्डिंग से ही नीचे कूद गए. हालांकि, इसमें छात्र मामूली रूप से ही चोटिल हुए.

ताबड़तोड़ फायरिंग से ख़ौफ़ के साये में रहे छात्र

ये घटना 20 सितंबर की सुबह 11 बजे के करीब की है. उस समय यूनिवर्सिटी में काफी छात्र थे. जैसे ही एक नकाबपोश शख्स हथियार लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस यूनिवर्सिटी में करीब 10 बिल्डिंग हैं. जैसे ही फायरिंग के बाद छात्रों में चीख उठी, वैसे ही सभी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया. इस घटना से यूनिवर्सिटी के छात्र दहशत में आ गए.

    follow google newsfollow whatsapp