रेव पार्टी में छापा, Drugs के नशे में मिलीं तेलुगू Actress हेमा, हीरोइन गिरफ्तार

Rave Party Actress Arrest: तेलुगु अभिनेत्री हेमा को ड्रग्स का सेवन और रेव पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। रेव पार्टी के एक मामले में पूछताछ के बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है। इस पार्टी में करीब 86 लोगों के नशीली दवाओं सेवन किया था।

CrimeTak

• 08:27 AM • 04 Jun 2024

follow google news

Bengaluru Crime: रेव पार्टी में किसी सेलेब्रिटी का शामिल होना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन पुलिस अगर किसी रेव पार्टी में धावा बोलती है और वहां से कोई बड़ी नामी सेलेब्रिटी को पकड़ा जाए तो ये जरूर बड़ी बात हो जाती है। ऐसा ताजा मामला बेंगलुरू में सोमवार को हुआ जब इलेक्ट्रॉनिक सिटी के नजदीक एक फार्म हाउस पर रेव पार्टी के दौरान पुलिस ने तेलुगू फिल्म की जानी माने एक्ट्रेस हेमा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने छापे के दौरान पाया कि तेलुगू एक्ट्रेस ड्रग्स के नशे में चूर थीं। 

पहचान छुपाने के लिए पहना बुर्का

हालांकि गिरफ्तारी के बाद हेमा जब क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुँची तो उन्होंने पहचान छुपाने के लिए बुर्का पहन लिया था। असल में जिस रेव पार्टी में हेमा शामिल हुईं थी उसी सिलसिले में पूछताछ के लिए सीसीबी यानी केंद्रीय क्राइम ब्रांच ने अपने दफ्तर बुलाया और उनसे सवाल जवाब किए तो वो किसी भी सवाल का संतोष जनक जवाब नहीं दे सकी थीं। लिहाजा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

86 लोग निकले ड्रग्स के नशे में

बताया जा रहा है कि हेमा ने अपने जन्मदिन की पार्टी दी थी। और आंध्र प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्य तेलंगाना से भी कई जाने माने और हाई फाई सोसाइटी के लोग उस पार्टी में शिरकत करने पहुँचे थे। तभी पुलिस ने एक खुफिया खबर का पीछा करते हुए उस रेव पार्टी पर छामा मारा। पुलिस को वहां से कोकेन, एमडीएमए समेत कई तरह की ड्रग्स बरामद हुई थी। पुलिस ने अपनी कार्रवाई को पुख्ता करने और छापे के बाद लोगों की गलत फहमियों को दूर करने के लिए करीब 103 लोगों के ब्लड सैंपल लिए थे। जिनमें से 86 लोगों को ड्रग्स के नशे में पाया। और हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने तेलुगू हीरोइन हेमा को भी ड्रग्स के नशे में चूर देखा था। 
 

    follow google newsfollow whatsapp