Rajasthan News: राजस्थान में भीलवाड़ा जिले की हमीरगढ़ पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा जब्त कर 9 पिस्तौल और रिवाल्वर के साथ 28 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं और अंतरराज्यीय अवैध हथियार आपूर्तिकर्ता गिरोह के तीन खरीददारों को गिरफ्तार किया है.
अवैध हथियारों का जखीरा जब्त, भीलवाड़ा पुलिस का छापा, 9 पिस्टल सहित हथियार बनाने की सामग्री जब्त
Rajasthan News: राजस्थान में भीलवाड़ा जिले की हमीरगढ़ पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा जब्त कर 9 पिस्तौल और रिवाल्वर के साथ 28 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं
ADVERTISEMENT
अवैध हथियारों का जखीरा जब्त
25 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 25 2023 8:05 PM)
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध मादक पदार्थों के साथ-साथ अवैध हथियारों की सप्लाई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. हमीरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय अवैध सप्लायर और तीन अवैध हथियार खरीदने वालों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 8 देशी पिस्तौल, एक देशी रिवाल्वर, 28 जिंदा कारतूस और तीन कारतूस के खोखे भी बरामद किये गये. साथ ही परिवहन में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिलें भी जब्त की गयीं.
ADVERTISEMENT
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्वरूपगंज बिजली विभाग के क्वार्टर में अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त में गणेश नामक युवक शामिल है. जिस पर हमने एक विशेष टीम का गठन किया और पुलिस टीम ने बनास नदी की पुलिया के पास एक ढाबे पर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक अंतरराज्यीय स्तर का सप्लायर था और तीन अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त कर रहे थे. करने वाले थे. हमने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है कि उक्त अवैध हथियार कहां से लाए गए थे और उन्हें कहां सप्लाई किया जाना था।
सप्लायर ने उसकी पीठ और हाथों पर टैटू बनवाए थे
अंतरराज्यीय स्तर का अवैध हथियार सप्लायर अनोखे तरीके से अवैध हथियारों की तस्करी और बिक्री करता था. जहां गिरफ्तार युवकों ने अपनी पीठ और हाथों पर अवैध हथियार के कई तरह के टैटू बनवा रखे थे. हथियार जैसे टैटू का सप्लायर खरीदार देखकर ही अवैध हथियार बेचता था.
ADVERTISEMENT