Crime News : गुटखा थूकने के लिए बस ड्राइवर ने बाहर मुंह निकाला, हादसे में 4 की मौत, 10 घायल

Crime News : ड्राइवर ने गुटखा थूकने के लिए बस से बाहर मुंह निकाला, हादसे में 4 की मौत Rajasthan Kota Bus Accident Crime News: Driver pulled out of bus to spit gutkha, 4 killed in accident crime news

CrimeTak

24 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)

follow google news

राजस्थान के कोटा से संजय की रिपोर्ट

Rajasthan Kota Bus Accident : बस ड्राइवर का गुटखा खाकर थूकना यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हुआ. असल में गुटखा खाकर उसे थूकने के चक्कर में ड्राइवर ने खिड़की से मुंह बाहर निकाला. उसी दौरान बस अनियंत्रित होकर ट्रेलर से भिड़ गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.

Kota News : ये हादसा राजस्थान के कोटा जिले के सिमलिया इलाके में हुआ. 24 मई की सुबह एक स्लीपर कोच बस गुजरात के राजकोट से यूपी के कानपुर की तरफ जा रही थी. बस जब कोटा से आगे नेशनल हाइवे-27 पर पहुंची थी तभी बस सामने से जा रही ट्रेलर को ओवरटेक कर रही थी. उसी समय ये हादसा कराड़िया पेट्रोल पंप के पास हुआ.

Crime News in Hindi : बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वाले 3 बस यात्री उत्तर प्रदेश के और 1 मध्य प्रदेश का था. वहीं 10 लोग घायल हुए हैं. मृतकों में ग्वालियर (मोहना) निवासी वीरेंद्र सिंह, झांसी निवासी नारायण सिंह और इटावा निवासी जितेंद्र और जीतू शामिल हैं. स्लीपर बस में करीब 50 यात्री सवार थे.

पुलिस ने बताया कि ड्राइवर गुटखा खा रहा था. ओवरटेक करने के दौरान ही वो ड्राइविंग सीट की खिड़की से मुंह बाहर निकालकर थूकने लगा था. उसी समय बस अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकरा गई थी.

    follow google newsfollow whatsapp