जोधपुर से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
जोधपुर में पति शैतान राम नहीं बना घर जमाई तो बीवी इमरती देवी ने लाठी-सरिये से पीट-पीटकर की हत्या
Jodhpur murder news : जोधपुर में पत्नी निकली अपने पति की कातिल. पति नहीं रहना चाहता था घर जमाई. इसलिए हुआ मर्डर.
ADVERTISEMENT
crime murder news
25 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 25 2023 3:45 PM)
Jodhpur Crime News : राजस्थान के जोधपुर जिले के एकलखोरी के शिव नगर में गांव में घर जमाई नहीं बनने से नाराज बीवी कातिल बन गई. उसने अपने पति की ही बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी. पति का नाम शैतान राम था. और बीवी का नाम इमरती देवी है. पत्नी ने बेटे और उसके दोस्त के साथ मिलकर लाठियों से पीट-पीटकर पति का मर्डर किया. घर से 500 मीटर की दूरी पर रोड के किनारे पति के टूटे हाथ, गर्दन पर गंभीर चोट लगा हुआ शव मिला.
ADVERTISEMENT
लाठी और सरिये से पीट-पीटकर हत्या की
Wife Murder Husband : जोधपुर ग्रामीण एएसपी नवाब खां ने बताया कि ओसिया थाना इलाके के शिव नगर के शैतानराम विश्नोई के घर में सुबह 5 बजे इमरती देवी ने अपने बेटे मनीष व उसके दोस्त कैलाश खीचड़ के साथ मिलकर पति की हत्या की. इसके लिए इन तीनों ने मिलकर लाठी और सरिये से खूब जमकर हमला किया. जिससे मृतक शैतान राम के हाथ पांव टूट गए थे. गर्दन पर गंभीर चोट आने से उसे सड़क के किनारे अधमरा छोड़कर तीनों चले गए थे. ओसियां थाना अधिकारी राजूराम ने बताया कि मृतक शैतानराम का ससुराल एकलखोरी में है. पत्नी के भाई नहीं है. वह अपने पति को घर जमाई बनाकर पीहर में रखना चाहती थी. इसी विवाद के चलते पिछले तीन साल से बेटे मनीष व बेटी मनीषा के साथ पीहर में रह रही थी.
पति के गांव में सिर्फ 5 बीघा जमीन, बीवी के मायके में 20 बीघा थी जमीन
सुबह उजाला होने पर ग्रामीणों ने उसका शव देखा तब पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने पर एसएचओ राजूराम मौके पर पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा. पुलिस ने मृतक के पुत्र, पत्नी व पुत्र के दोस्त को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि मरने वाले शैतान राम के हिस्से में अपने घर पर सिर्फ 5 बीघा जमीन आती है जबकि पत्नी इमरती के भाई नहीं होने के कारण उसके नाम पर लगभग 20 बीघा जमीन आती है. इसलिए इमरती देवी अपने पति शैतान राम को भी घर छोड़कर अपने पीहर में घर जमाई बनाकर रखना चाहती थी. मगर शैतान राम ने मना कर दिया था. इससे बीवी नाराज रहती थी. इसके अलावा शैतान राम नशे का भी आदी थी. जिससे बीवी परेशान थी. इन दोनों वजहों के चलते आखिर में उसने पति की हत्या ही कर दी.
ADVERTISEMENT