राजस्थान के जोधपुर में नशे में धुत एक युवक ने ऑडी कार से कई लोगों को रौंद दिया. 14 अक्टूबर गुरुवार की रात में जोधपुर के चौपासनी रोड पर ऑडी ने तीन वाहनों में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
जोधपुर में इंस्पेक्टर के बेटे ने नशे में धुत होकर ठेली और स्कूटी वाले को मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल
In Jodhpur, the inspector's son got drunk and hit the cart and scooty, 1 killed, 3 injured
ADVERTISEMENT
15 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि गाड़ी चलाने वाला 18 वर्षीय युवक जोधपुर में सीआई (सर्कल इंस्पेक्टर) जुल्फिकार अली का बेटा है. हादसे के बाद जब लोगों की भीड़ ने इन्हें घेर लिया तो सीआई जुल्फिकार अली खुद मौके पर पहुंचे और अपने बेटे जैद अली और उसके दो दोस्तों को भीड़ से बाहर निकाल ले आए थे.
ADVERTISEMENT
ओवरस्पीड की वजह से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये घटना चौपासनी रोड पर जीवन ज्योति नर्सिंग होम के पास की है. लोगों ने दावा किया है कि जिस इंस्पेक्टर के बेटे ने घटना को अंजाम दिया वो पुलिसकर्मी भी भ्रष्टाचार के आरोपो में घिरा है.
लोगों के मुताबिक, सीआई जुल्फीकार अली का बेटा जैद अपने दो दोस्तों अफरोज और अर्चित गांधी के साथ पार्टी करने गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑडी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्पीड ब्रेकर पर कंट्रोल में आई और ऊपर की तरफ उछल गई. इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और कार में लगे एयरबैग खुल गए.
बेकाबू कार ने सबसे पहले यहां पंजाब नेशनल बैंक के पास खड़े एक ठेले वाले को टक्कर मार दी. ठेला लगाने वाला विनोद सिंधी और उसके साथ खड़ा राजू भी चपेट में आ गया. इसके बाद ऑडी वाले ने एक्टिवा पर बैठे युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस टक्कर में एक्टिवा पूरी तरह चकनाचूर हो गई. एक्टिवा पर सवार सदाकत अली की मौत हो गई.
बेटे को छुड़ाकर थाने ले गया सीआई
बताया जाता है कि हादसे के बाद वहां मौजूद आरोपियों को भीड़ ने घेर लिया. इसके बाद हंगामा करने लगे. उसी दौरान पुलिस इंस्पेक्टर ने अपने परिवार को सूचना दी. बताया जाता है कि सीआई जुल्फिकार मौके पर पहुंचे और गुस्साई भीड़ से बेटे को छुड़ा लिया.
इसके बाद भीड़ के दबाव में ही तीनों को हाउसिंग बोर्ड थाने ले जाया गया. लेकिन लोगों का विरोध जारी रहा तब एसीपी नीरज शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. इस हादसे में एक की मौत और 3 लोग घायल भी हुए हैं.
ADVERTISEMENT