कोटा से चेतन गुर्जर की रिपोर्ट
भाई-बाप के साथ मिलकर बीवी की हत्या की, घर में दफ्ना दी पत्नी की लाश, इस तरह खुला राज़!
Rajasthan Wife Murder Case: ये कोटा की दिल दहला देने वाली वारदात है, दो भाई व पिता के साथ मिलकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, लाश घर में दफ्न कर दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
05 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 5 2023 4:21 PM)
Rajasthan Wife Murder Case: राजस्थान के कोटा में महिला की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपने दो भाईयों और पिता के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की खूनी साजिश रची। पति ने पत्नी की हत्या में अपने बाप व दो भाईयों को भी शामिल किया।
ADVERTISEMENT
महिला के हाथ पर एमएम का टैटू
दरअसल इस हत्याकांड की जानकारी पुलिस को तब हुई जब रेलवे कॉलोनी के नाले में पुलिस को एक महिला का क्षत विक्षत शव मिला। पुलिस ने महिला की शिनाख्त शुरु तो पता चला कि महिला के हाथ पर एमएम गुदा हुआ था। सिर को बुरी तरह कुचल दिया गया था।
अब पुलिस अफसरों ने लाश की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में संदेश भेजवाया। पुलिस को पता चला कि 31 जुलाई को थाने में शालू नाम की महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस टीम ने शालू महावर के पति बंटी महावर को शव की शिनाख्त के लिए बुलाया लेकिन बंटी ने शव पत्नी का होने से इनकार कर दिया।
ज्योति नें टैटू से बहन की लाश पहचान ली
अब पुलिस ने शालू के परिजनों से शव की शिनाख्त करवाने का फैसला किया। इसी कड़ी में पुलिस ने शालू की बहन ज्योति महावर को बुलाकर शिनाख्त करवाई। ज्योति नें टैटू से बहन की लाश पहचान लिया। पुलिस को शालू के पति पर शक हुआ कि आखिर उसने अपने पत्नी की लाश को क्यों नहीं पहचाना। पुलिस ने सबसे पहले शालू के पति बंटी को हिरासत में ले लिया। शुरु में तो बंटी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने वो टूट गया और पत्नी की हत्या की कहानी सिलसिलेवार पुलिस को बता दी।
डेढ़ लाख के लिए हत्या की साजिश
दरअसल साल 2015 में बंटी और शालू की शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। साल 2021 से ही पति पत्नी के बीच मनमुटाव हुआ और दोनों घल के ही हिस्से में अलग-अलग रहने लगे। इस बीच शालू ने परिवारिक न्यायालय में भरण पोषण का मुकदमा कर रखा था।
जानकारी के मुताबिक बंटी को 31 जुलाई को कोर्ट में डेढ़ लाख रुपए जमा कराने थे। बंटी शालू को ये रकम नहीं देना चाहता था लिहाजा उसने शालू की हत्या का प्लान बनाया। जिस वक्त पत्नी शालू अपने घर पर चाय बना रही थी। इसी दौरान बंटी ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर शालू को पकड़ लिया और पति बंटी ने पत्थर से पत्नी शालू का सिर कुचल दिया।
शालू की लाश गड्ढा खोद कर दफना दी
शालू की हत्या करने के बाद बंटी, उसके पिता व भाईयों ने शालू की लाश को घर में ही गड्ढा खोद कर दफना दिया। चूंकि ये गड्ढा ज्यादा गहरा नहीं था लिहाजा दो दिन बाद शालू की लाश से दुर्गंध आने लगी। इतना ही नहीं शालू की बॉडी फूल गई और गड्ढे के ऊपर नजर आने लगी। अब कातिलों ने लाश को गड्ढे से निकालकर नाले में फेंक दिया। ये खुलासा होने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात ये है कि पत्नी की हत्या करने के बाद पति बंटी अपनी ससुराल में फोन करके कहता है कि शालू मुझे छोड़ कर चली गई है। ये खबर मिलते ही शालू के पिता ने रेलवे कॉलोनी थाने में बेटी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बंटी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ससुराल वालों के खिलाफ अपनी जान का खतरा बताते हुए भी रिपोर्ट दी थी।
ADVERTISEMENT