Murder case: पंजाब के कपूरथला जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने मंदिर में एक महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान सरिता देवी के रूप में हुई है.
शराब के नशे में मंदिर में घुसने की कोशिश करता था शराबी, महिला ने रोका तो जान से मार डाला
पंजाब के कपूरथला जिले के एक मंदिर में एक महिला श्रद्धालु की कथित तौर पर एक व्यक्ति ने हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
19 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 19 2023 6:40 PM)
क्या है पूरा मामला?
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, महिला की हत्या सोमवार रात इसलिए की गई क्योंकि वह अक्सर आरोपी के मंदिर में घुसने का विरोध करती थी. आरोपी शख्स नशे की हालत में मंदिर में प्रवेश करता था. सरिता के पति राकेश कुमार ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी सिधवां दोना गांव में मंदिर की देखभाल करती थी.
पुलिस ने कहा कि जब महिला ने नशे की हालत में आरोपी के मंदिर में प्रवेश का विरोध किया, तो उसने कथित तौर पर उस पर तेज धार वाले हथियार से हमला किया और मौके से भाग गया। पुलिस ने कहा कि वे मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं.
(PTI)
ADVERTISEMENT