Punjab Lawrence Bishnoi News : जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की लड़कियां भी फैंस हैं. ऐसी लड़कियां जो नाबालिग हैं. अभी स्कूल में पढ़ाई करती हैं. घरवालों से स्कूल ट्रिप पर घूमने जाने की बात कहकर लॉरेंस बिश्नोई के उस जेल में पहुंच गईं जिसमें वो बंद है. पंजाब के बठिंडा सेंट्रल जेल (Bathinda Central Jail) के बाहर पहुंचकर दोनों नाबालिग लड़कियों ने फोन से सेल्फी फोटो खिंची. ऐसा जब वो कर रहीं थी तब पुलिस ने देख लिया. दोनों से पूछताछ की तब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. लड़कियों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू देखकर दोनों काफी इंप्रेस हुईं थीं. इसलिए उससे मिलने के लिए घर पर झूठ बोलकर यहां पहुंच आईं. पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग कराने के बाद उनके माता-पिता के हवाले कर दिया है.
Lawrence Bishnoi घरवालों को स्कूल ट्रिप बता 2 नाबालिग लड़कियां गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से मिलने पहुंची जेल, बाहर से सेल्फी ली फिर...
Bathinda news Minor girls reached Bathinda to meet Lawrence : घरवालों से स्कूल ट्रिप पर घूमने जाने की बात कहकर 2 नाबिलग लड़कियां (Minor Girl) लॉरेंस बिश्नोई से मिलने उसके जेल पहुंची.
ADVERTISEMENT
Gangster Lawrence Bishnoi News
16 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 16 2023 5:37 PM)
ADVERTISEMENT
झारखंड की हैं लड़कियां, दिल्ली से पहुंची थी बठिंडा
दोनों लड़कियां आपस में बहनें हैं. दोनों झारखंड की रहने वाली हैं. अभी कुछ महीने से दोनों दिल्ली में रह रहीं थीं. पिछले दिनों दोनों ने अपने परिवारवालों को फोन पर बताया कि स्कूल ट्रिप पर पंजाब की तरफ जा रही हैं. लेकिन दोनों बठिंडा पहुंच गई. दोनों ने एक रात बठिंडा रेलवे स्टेशन पर ही गुजारा. पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई का टीवी पर इंटरव्यू देखकर दोनों काफी प्रभावित थीं. इसके अलावा लॉरेंस विश्नोई के नाम से तमाम फेसबुक हैं. उस पर उसके पोस्ट को देखकर भी ये लड़कियां काफी प्रभावित थीं.
दोस्तों में रौब दिखाना चाहती थीं दोनों
पुलिस की पूछताछ में दोनों लड़कियों ने बताया कि उनकी कोशिश थी कि किसी तरह से बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से मुलाकात हो जाए. अगर उनसे मुलाकात नहीं हो पाई तो भी जेल से बाहर की ही सेल्फी लेंगे और दोस्तों को दिखाएंगे कि जिस जेल में लॉरेंस बंद है वहां पर हम पहुंचे थे. इस तरह फ्रेंड सर्किल में उनका दबदबा बढ़ जाएगा. दोनों लड़कियों के जेल गेट तक पहुंचने और पूछताछ को लेकर बाल सुरक्षाअधिकारी बठिंडा रवनीतकौर सिद्धू ने मीडिया को बताया कि दोनों की काउंसलिंग करके उनके माता-पिता को बुलाया गया. उनके सामने दोनों लडकियों को समझाया गया. इसके बाद पैरेंट्स के हवाले किया गया.
ADVERTISEMENT