ऑनलाइन रमी गेम में 20 हजार रुपए हार चुके पुणे के ड्राइवर ने की खुदकुशी, ऐसे लगी थी गेम की लत..

Pune Crime News: पुणे के तालेगांव दाभाड़े में एक युवक ने ऑनलाइन जुए में 20 हजार रुपये हारने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

pune man sucide loss in online rummy game

pune man sucide loss in online rummy game

10 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 10 2023 1:25 PM)

follow google news

Pune Crime News: पुणे के तालेगांव दाभाड़े में एक युवक ने ऑनलाइन जुए में 20 हजार रुपये हारने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले युवक का नाम गणेश कालदंडे है. गणेश एक कार चालक है और उसके पास अपनी कार है. वरिष्ठ पुलिस सत्यवान माने ने बताया कि वह ऑनलाइन जुआ, जंगली रम्मी और शराब पीने का आदी था.

क्या है पूरा मामला?

पुणे से सटे तालेगांव में एक युवक ने ऑनलाइन गेम जंगली रम्मी में 20 हजार रुपये हारने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कई युवा अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने का विचार रखते हैं. लेकिन, ये ऑनलाइन गेम असल में कई लोगों के बैंक खाते खाली कर दिए हैं.

 गणेश कालदंते 

 गणेश कालदंते तालेगांव दाभाड़े का रहने वाला है, वह गाड़ी चलाता है और उसके पास अपनी कार है लेकिन इसके अलावा गणेश शराब और ऑनलाइन गेम जंगल रम्मी का आदी है. उसने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस निरीक्षक सत्यवान माननीय ने बताया कि गणेश ऑनलाइन जंगल रम्मी में बीस हजार रुपये हार गया था और इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली. 

गणेश कालंडे एक कार ड्राइवर हैं, उसे जो पैसा मिलता था उसका इस्तेमाल वह परिवार चलाने के लिए नहीं करते था, बल्कि वह इस पैसे को जंगल रम्मी के ऑनलाइन गेम में निवेश करते थे, इसलिए उनका अक्सर अपने परिवार के साथ विवाद होता था. ये बात पुलिस ने भी बताई है.

    follow google newsfollow whatsapp