ब्रिक्स के 13वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री मोदी अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा संभव
PM Modi की अध्यक्षता में 13th BRICS summit दिल्ली में होगी, Afghanistan की स्थिति पर भी चर्चा होने की संभावना है, Read all the latest news updates, crime stoires in Hindi and crime news on CrimeTak
ADVERTISEMENT
09 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पांच देशों के समूह ब्रिक्स के 13वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। ये बैठक डिजिटल तरीक़े से आयोजित होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करके इसके जानकारी दी है। इस बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफ़ोसा और ब्राज़ील के राष्ट्रपति ज़ायर बोल्सनारो भी शामिल होंगे। ब्रिक्स दुनिया की पांच उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है जिसमें ब्राज़ील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ़्रीका शामिल हैं। इस बैठक में अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति पर भी चर्चा होने की संभावना है।
ADVERTISEMENT
यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता करने वाले हैं। इससे पहले 2016 में उन्होंने गोवा सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। भारत तीसरी बार ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है। इस साल ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत ने अपनी अध्यक्षता के लिए प्राथमिकता वाले चार क्षेत्र तय किए हैं। इनमें बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार, आतंकवाद से मुक़ाबला, सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए डिजिटल और तकनीकी उपायों का उपयोग और लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देना शामिल है। इनके अलावा ब्रिक्स नेता कोरोना महामारी और अन्य वैश्विक व क्षेत्रीय मुद्दों के प्रभाव पर भी बात करेंगे।
ADVERTISEMENT