Plane Hijacked : अफगानिस्तान में लोगों को रेस्क्यू करने पहुंचा यूक्रेन का एक विमान को हाईजैक कर लिया गया है। यूक्रेन सरकार के मंत्री ने मंगलवार को ये दावा किया है। मंत्री के मुताबिक, रविवार को ये विमान हाईजैक किया गया था, जिसे कुछ अज्ञात लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया। यूक्रेन सरकार में डिप्टी विदेश मंत्री Yevgeny Yenin ने कहा कि रविवार को हमारे प्लेन को अज्ञात लोगों द्वारा हाईजैक कर लिया गया है। मंगलवार को इस विमान को ईरान ले जाया गया है, जिसमें अज्ञात लोग हैं। इतना ही नहीं हमारे तीन दूसरे निकासी प्लान भी सफल नहीं हो पाए क्योंकि हमारे लोग एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच पाए थे।
यूक्रेन का एक विमान हाईजैक, 83 यात्री थे प्लेन में, ईरान की तरफ ले गए HIJACKERS
Ukraine के लोगो को Afghanistan से लेकर आ रहे विमान को हाईजैक किया, Hijackers विमान को Iran की तरफ़ ले गए और सरकार के भेजें तीन दूसरे विमानों का निकासी प्लान भी सफल नहीं हो पाया
ADVERTISEMENT
24 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT