China News : चीन में बड़ा विमान हादसा, उड़ान के दौरान क्रैश हुआ प्लेन, 133 लोग थे सवार

चीन में बड़ा विमान हादसा! उड़ान के दौरान क्रैश हुआ प्लेन, 133 लोग थे सवार plane crash in china 133 people were travelling in plane

CrimeTak

21 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)

follow google news

Plane crashed in China News : सोमवार को चीन के दक्षिणपश्चिमी हिस्से में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है, कुनमिंग से गुआंगज़ौ के लिए उड़ान भर रहा बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के नज़दीक क्रैश हो गया।

इस यात्री विमान में 133 लोग सवार थे। इनमें 124 यात्री और 9 क्रू मेम्बर्स शामिल थे।फिलहाल ये खबर नहीं मिल पाई है कि हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं, तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें आग लग गई और आग का एक बड़ा गुबार देखा गया।

खबरों के मुताबिक बचाव दल को मौके पर भेजा दिया गया है, जहां राहत और बचाव का काम तेज़ी से जारी है। गुआंगज़ौ इमरजेंसी मैनेजमेंट के मुताबिक हादसा इतना ज़बरदस्त था कि प्लेन के साथ साथ पहाड़ में आग भी लग गई है, जिसे बुझाने का काम किया जा रहा है।

plane crashed in China’s Guangxi : MU 5735 प्लेन ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में मौजूद कुनमिंग के चांगशुई एयरपोर्ट से दोपहर में करीब 1.15 बजे उड़ान भरी थी, इसे 3 बजे तक गुआंतडॉन्ग के गुआंगज़ौ पहुंचना था लेकिन उससे पहले ही वूझोउ शहर के नज़दीक ये विमान क्रैश हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन दो मिनट से भी कम समय में 30,000 फीट नीचे गिर गया। उड़ान भरने के 71 मिनट बाद ये प्लेन हादसे का शिकार हो गया। लैंड करने से 43 मिनट पहले विमान का संपर्क ATC से टूट गया था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp