China Plane Crash : चीन में विमान हादसे का सामने आया ये वीडियो, इतने यात्री थे सवार

चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 यात्रियों को लेकर प्लेन पहाड़ियों से टकराया passenger plane of China Eastern airlines with 133 people crash in China’s Guangxi

CrimeTak

21 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)

follow google news

चीन में एक विमान के पहाड़ियों में टकराकर क्रैश होने की खबर है. इस विमान में 133 यात्री सवार थे. चाइना ईस्टर्न पैसेंजर जेट ग्वांगशी में क्रैश हुआ है. घटनास्थल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है.

जिसमें देखा जा सकता है कि पहाड़ियों के बीच से काफी धुआं उठ रहा है. इस हादसे में कितने यात्री मारे गए हैं इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि विमान बोइंग 737 मॉडल का है. इससे पहले भी इस मॉडल के कई विमान हादसे के शिकार हो चुके हैं.

    follow google newsfollow whatsapp