क्या ये तोता अपनी मालकिन को इंसाफ दिला पाएगा?

parrot becomes eyewitness

CrimeTak

22 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

"नहीं , प्लीज मुझे जाने दो " आखिर ऐसा क्या हुआ की एक तोते को कोर्ट में अपने मालिक को इंसाफ दिलाने के लिए ये बात कहनी पड़ी ? जानवरों से आखिर किसे प्रेम नहीं है ? मासूमियत से भरी इनकी शक्ल को हर कोई प्यार से देखने लगता है।

ये मासूम से दिखने वाले प्राणी आज कल काफी लोगों के जीने का सहारा बन गए हैं । ये जानवर प्यारे होने के साथ -साथ काफी चालाक भी होते हैं और अपने मालिक के वफादार भी। इतना ही नहीं अब तो ऐसा भी हो रहा है की जानवर कोर्ट में गवाही देने लगे हैं।

जी हाँ, अब कोर्ट में एक तोते की गवाही से रेप के आरोपियों को सजा मिलेगी। ये सुनने में आपको काफी अजीब लग रहा होगा लेकिन ये बात एकदम सच है। दरअसल अर्जेंटीना में 46 साल की एक औरत के साथ दो हैवानों ने पहले बलात्कार किया और उसके बाद बड़ी बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस जब इस केस की छानबीन कर रही थी तो उन्हें एक तोते के ज़रिये सुराग मिला। रिपोर्ट के मुताबिक़ ये औरत एक किराए के मकान में रहती थी जहाँ उसके साथ दो और लोग भी रहा करते थे। महिला की लाश भी पुलिस को उसी के घर से बरामद हुई।

इस मामले की गुत्थी तब सुलझी जब पुलिस को महिला का पालतू तोता मिला। तोते की बात सुन पुलिस भी एकदम हैरान रह गई। पुलिस ने कोर्ट में जाकर बताया की उन्हें एक तोते के ज़रिये सुराग हासिल हुआ है। तोते ने अदालत में अपनी भाषा में कहा "नो, पोर एहसान ,सोलटेम " यानी "नहीं , प्लीज मुझे जाने दो " जिससे ये साफ़ होता हैं की वारदात के वक्त तोता वहीं क्राइम सीन पर मौजूद था ।

पुलिस के मुताबित ये तोता बार-बार एक ही लाइन दोहरा रहा था । रिपोर्ट के मुताबिक़ महिला का रेप और हत्या दिसंबर 2018 में हुई थी। इस तोते की गवाही के अलावा पुलिस ने ये भी बताया की महिला की एक पड़ोसी ने भी कथित तौर पर ये कहते सुना "तुमने मुझे क्यों पीटा?"

ये खबर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है । काफी लोगों का मानना है की महिला के साथ बहुत गलत हुआ लेकिन वहीं कुछ का कहना है कि तोता तो अपनी मालकिन के लिए ही लड़ेगा। ऐसे में उसकी गवाही से कई ऐसा न हो की निर्दोष लोगों को जेल की सजा काटनी पड़ जाए।

इस मामले में पुलिस ने 53 साल के मिगुएल रोलन और 65 साल के जॉर्ज अल्वारेज़ को हिरासत में लिया है। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp