Psycho killer Naresh Dhankhar Story: पलवल कोर्ट ने साइको किलर नरेश धनखड़ को फांसी की सजा सुनाई. 1 जनवरी 2018 की रात नरेश ने 6 लोगों की हत्या की थी. दो जनवरी 2018 की रात दो घंटे के भीतर एक के बाद एक छह लोगों की हत्या कर पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाले साइको किलर नरेश धनखड़ को मंगलवार को पलवल कोर्ट में सजा सुनाई.
Psycho killer Naresh Dhankhar Story: 2 घंटे में कर दी 6 लोगों की हत्या, 'साइको किलर' पूर्व फौजी नरेश धनकड़ को कोर्ट ने अब दी ये सजा
Psycho killer Naresh Dhankhar Story: पलवल कोर्ट ने साइको किलर नरेश धनखड़ को फांसी की सजा सुनाई.
ADVERTISEMENT
Crime News
21 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 21 2023 6:14 PM)
हरियाणा के पलवल में नरेश नाम के एक रिटायर्ड फौजी ने 6 लोगों का कत्ल कर दिया था. ये सभी हत्याएं उसने लोहे की एक रॉड से कीं थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी हत्याएं उसने अलग अलग जगहों पर की. जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करना चाहा तो उसने पुलिस पर भी हमला किया. पुलिस ने बताया कि नरेश अपने घर से लोहे की रॉड लेकर निकला और जो भी मिला उसको मारता चला गया. यह एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भी घुसा जहां सीसीटीवी में इसकी हरकतें कैद हो गईं थी. पुलिस के मुताबिक ये मछगर गांव का रहने वाला है और फिलहाल ओमेक्स सिटी में रह रहा था.
ADVERTISEMENT
अपनी ससुराल भी पहुंचा था और दरवाजा बंद देख कर बगल वाले घर के दरवाजे पर रॉड मारने लगा. उस घर से एक शख्स निकला जिस पर नरेश ने हमला कर दिया. इसके बाद वह दूसरी गली में जाकर हंगामा करने लगा. उसके ससुर ने बताया कि वह शादी के बाद से ही खराब बर्ताव करता था. जब उसको बेटा हुआ तो लगा कि उसका बर्ताव बदल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लिहाजा उसकी पत्नी उससे अलग रहती थी.
ADVERTISEMENT