अफगानिस्तान में तालिबान कहर बनकर टूटा है और ये सिर्फ पाकिस्तान की शह पर हो रहा है, हालांकि पाकिस्तान के हुक्मरान तालिबान से किसी भी कनेक्शन होने से साफ इनकार करते है लेकिन एक चौंकानेवाले रिपोर्ट से एक बार फिर तालिबान-पाकिस्तान गठजोड़ एक्सपोज्ड हुआ है। तालिबान-पाकिस्तान गठजोड़ के पक्के सबूत हैं, जो ये साबित करते हैं कि पाकिस्तान की शह पर ही अफगानिस्तान में तालिबान का नरसंहार जारी है।
अफगान में तालिबान के साथ पाकिस्तान के ना'पाक' खेल का पर्दाफाश
Pakistan's game exposed in Afghanistan
ADVERTISEMENT
09 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
अफगानिस्तान में तबाही मचाने के लिए पाकिस्तान ना सिर्फ तालिबान आतंकियों को हरसंभव मदद कर रहा है, बल्कि पाकिस्तान की सीमा से अफगानिस्तान की सीमा में आतंकी प्रवेश भी कर रहे हैं। दरअसल इसके पीछे पाकिस्तान की सोची-समझी साजिश है, ये सनसनीखेज खुलासा टाइम्स आफ इजरायल के सेंटर आफ पालिटिकल एंड फारेन अफेयर के प्रेसीडेंट फेबियन बासार्ट ने किया है। वो अफगानिस्तान को हमेशा कमजोर और कई टुकड़ों में रखना चाहता है। ताकि अफगानिस्तान में हमेशा उसका दबदबा कायम रहे। जिसकी बिनाह पर वो दुनिया से डील कर सके।
ADVERTISEMENT
दरअसल पाकिस्तान को इसी में बड़ा फायदा नजर आ रहा है, यही वजह है कि वह अब भी तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों को समर्थन ही नहीं, पूरा संरक्षण भी दे रहा है। अफगान सरकार भी पाकिस्तान के नापाक खेल से बखूबी वाकिफ है, संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान के राजदूत गुलाम इसकजई ने यहां तक कह दिया कि अफगानी सरकार सुरक्षा परिषद को इस बात के पूरे सबूत सौंपने को तैयार है कि पाकिस्तान तालिबान की सप्लाई चेन बना हुआ है।
इतना ही नहीं अफगान अधिकारियों का ये भी कहना है कि पाक तालिबान को हवाई सीमा में भी समर्थन कर रहा है, पिछले महीने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने सीधे आरोप लगाया था कि पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकवादियों को प्रशिक्षण दे रही है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने खुद ये बात कही है कि पाक सीमा से दस हजार विदेशी आतंकी अफगानिस्तान में घुसकर सेना से लड़ाई लड़ रहे हैं।
अफगानिस्तान इस समय तालिबान के आतंकियों का सामना कर रहा है, सुरक्षा बलों और तालिबानी लड़ाकों के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में जंग हो रही है। तालिबान के वार पर अफगान सेना भी पलटवार कर रही है। तालिबान के बढ़ते हमलों की धार को कुंद करने के लिए अफगानी सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। पिछले एक दिन में अफगानी सेना ने 385 से अधिक तालिबानी लड़ाकों को ढेर कर दिया है, इस सैन्य कार्रवाई में 200 से ज्यादा आतंकी घायल भी हुए हैं।
अफगानी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक अफगानिस्तान की सेना ने नानगढ़हार, लोगार, गजनी, पक्तिका, कंधार, मैदावरदक, हेरात, फराह, समनगन, ताखर, हेलमंद, बगलान और कपीसा प्रांत में तालिबानी आतंकियों पर ये कार्रवाई की है। सेना ने कुंदूज के बाहरी इलाकों में तालिबान के बंकरों को हवाई हमला कर निशाना बनाया, इसके अलावा फैजाबाद, बदकशां और तालिकन में अफगानी सेना ने तालिबान के हमले को नाकाम कर दिया है।
जाहिर है अफगानिस्तान में दिन प्रति दिन लड़ाई और भी खतरनाक होती जा रही है, तालिबान के नापाक कोशिशों पर लगाम लगाने के लिए अफगानी सेना भी लगातार सटीक प्रहार कर रही है क्योंकि यहां हारने का मतलब है सबकुछ खत्म हो जाना।
ADVERTISEMENT