पाकिस्तान को पलटकर डंस रहा है 'आस्तीन का सांप'

pakistan-helping-taliban-despite-the-are-killing-their-soldiers

CrimeTak

30 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

अफगान सीमा से तालिबान लगातार पाकिस्तानी सैनिकों पर फायरिंग कर रहा है, इस फायरिंग में दो पाकिस्तानी सिपाहियों की जान जा चुकी। इससे पहले तालिबान की तरफ से हुई फायरिंग में एक पाकिस्तानी सिपाही की जान गई थी। इन सबके बावजूद पाकिस्तान तालिबान की खिदमत में जुटा हुआ है। एक ऐसे वक्त में जबकि हर कोई तालिबान की परछाई से बचना चाह रहा है पाकिस्तान तालिबान के नियंत्रण वाले इलाके में मेडिकल सप्लाई का ऐलान कर रहा है।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की मेडिकल सप्लाई को लेकर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का कार्गो विमान इस्लामाबाद से मजार शरीफ जाएगा। मजार-ए-शरीफ वो शहर है जहां तालिबान ने 14 अगस्त को अपना कब्जा जमा लिया था। अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से ये एक मानवतापूर्ण कदम होगा। अफगानिस्तान में जरूरी चीजों की सप्लाई बेहद अहम है। हालांकि तात्कालिक तौर पर इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी कि ये फ्लाइट अफगानिस्तान में कब लैंड करेगी।

देश का चौथा सबसे बड़ा शहर मजार-ए-शरीफ बाख प्रांत की राजधानी है। अमेरिका के अफगानिस्तान से निकलने के ऐलान के कुछ ही दिन बाद तालिबान ने इस पर कब्जा जमा लिया था। वहीं 15 अगस्त को काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान का अफगानिस्तान पर शासन स्थापित हो गया था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp