काबुल में फंसे लोगों को भारत लाने के मिशन को ऑपरेशन देवी शक्ति नाम दिया गया है. इस बारे में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है. विदेश मंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि "ऑपरेशन देवी शक्ति जारी है. काबुल से 78 लोगों को दुशांबे के रास्ते लाया गया. वायुसेना, एयर इंडिया और विदेश मंत्रालय की टीम को सलाम."
ऑपरेशन देवी शक्ति : अफ़ग़ान में फंसे लोगों को सुरक्षित भारत लाने वाला मिशन
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है. विदेश मंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि "ऑपरेशन देवी शक्ति जारी है
ADVERTISEMENT
25 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
ADVERTISEMENT
बता दें कि 24 अगस्त को भी काबुल से 78 भारतीय नई दिल्ली पहुंचे. इन्हें एयर इंडिया का विमान ले आया था. ये विमान काबुल से ताजिकिस्तान के दुशांबे से होते हुए देश की राजधानी दिल्ली पहुंचा. इससे पहले, 23 अगस्त को भी 75 सिख लोगों को काबुल से भारत लाया गया था.
अभी तक 626 भारतीय लौटे
अफ़ग़ानिस्तान से अभी तक 626 भारतीयों को काबुल से लाया जा चुका है. इस बारे में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी है. 24 अगस्त को जारी एक बयान में उन्होंने बताया कि अभी तक अफ़ग़ानिस्तान से 626 लोगों को लाया गया है. इनमें 228 इंडियन हैं. इनमें 77 लोग सिख शामिल हैं. हालांकि, इनमें भारतीय दूतावास में काम करने वाले कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया है.
17 अगस्त को पीएम की मीटिंग के बाद बनी थी योजना
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अगस्त को अफगान संकट को लेकर एक कैबिनेट मीटिंग की थी. इस मीटिंग में उन्होंने सभी भारतीयों को सुरक्षित देश लाने के लिए निर्देश दिए थे. इसके बाद इस कठिन ऑपरेशन की तैयारी शुरू की गई. इसके लिए सुरक्षा के लिए खास अधिकारियों की एक टीम बनाई गई. जिसमें एयरफोर्स से लेकर ट्रेंड कमांडो अधिकारी शामिल हुए.
ADVERTISEMENT