अब तुम्हारा शिकार करेंगे, नहीं छोड़ेंगे हमलावरों को, चुकानी होगी कीमत : अमेरिकी राष्ट्रपति

American President का काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट पर बयान, ज़िम्मेदार लोगो को नहीं छोड़ा जायेगा, हमलोग अब तुम्हारा शिकार करेंगे। Get the latest updates of crime news in Hindi, crime stories on CrimeTak

CrimeTak

27 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

काबुल हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने आतंकियों को चेताते हुए कहा है कि उन्हें इन मौतों की कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि हम ये भूलेंगे नहीं, तुम्हें माफ नहीं किया जाएगा। हम चुन चुन कर शिकार करेंगे। हम अफगानिस्तान में रह रहे अपने अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे, साथ ही अपने सहयोगियों को भी निकालेंगे।

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि हमारा मिशन जारी रहेगा। जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त अमेरिकी फौज को फिर से अफगानिस्तान भेजेंगे। हमले में 13 US कमांडो समेत अबतक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अमेरिकी मीडिया की मौतों की संख्या 100 से ज्यादा बता रहा है।

क्या क्या बोले बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है, वह यह जान लें, हमलोग इसे माफ नहीं करने वाले हैं। ना ही इसे भूलने वाले हैं। हमलोग अब तुम्हारा शिकार करेंगे। तुम्हें इस हमले की कीमत चुकानी होगी।'

उन्होंने आगे कहा, 'अमेरिका उस ISIS नेता को अच्छे से जानता है जिसने यह हमला करवाया है। हमलोग रास्ता निकालेंगे और बिना बड़े सैन्य ऑपरेशन के भी उन्हें ढूंढ़ लेंगे, वो कहीं भी रहें। उन्होंने घोषणा की है कि अमेरिका किसी भी हालत में इस महीने के अंत तक अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को निकाल लेगा।

बाइडेन ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि हमें इस मिशन को हर हाल में पूरा करना होगा और हम ऐसा करेंगे। मैंने उनसे ऐसा करने का ही आदेश दिया है। हमलोग आतंकियों से डरने वाले नहीं है। हम उन्हें अपना मिशन किसी भी हाल में रोकने नहीं देंगे। हमलोग अपने सैनिकों और कर्मचारियों की निकासी जारी रखेंगे।

उन्होंने आगे कहा, 'हमने आज जिन लोगों को खोया है उन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपनी जान दी है। सुरक्षा की सेवा, दूसरों की सेवा और अमेरिका की सेव में जान दी है। मेरा ऐसा कभी भी मानना नहीं रहा है कि अफगानिस्तान में लोकतांत्रिक सरकार स्थापित कराने के लिए हम लोग अपने सैनिकों की कुर्बानी देते रहें। उन्होंने दोहराया यही समय था 20 साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने का।

    follow google newsfollow whatsapp