Noida : नोएडा में दिनदहाड़े एक कत्ल होता है. वो मर्डर एक गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान का था. बेशक इस कत्ल की साजिश गैंगस्टर कपिल मान (Gangster Kapil Mann) ने जेल से रची थी. लेकिन उसे अंजाम तक पहुंचाया था एक लेडी डॉन ने. वो लेडी डॉन जो इंस्टाग्राम पर एक्टिव है. वो लेडी डॉन जो सिर्फ सिग्नल ऐप से बात करती है. वो लेडी डॉन जो इंस्टाग्राम पर ही चैट करती है. इसी लेडी डॉन का प्यार है गैंगस्टर कपिल मान. दोनों के प्यार में एक ही चीज कॉमन है. वो है जुर्म. बेशक इस जुर्म की किताब में कपिल मान का नाम कई साल पहले लिखा जा चुका था लेकिन इस लेडी डॉन के बिना उस किताब का हर अध्याय पिछले 4 साल से अधूरा ही है.
नोएडा : सूरज मान मर्डर के पीछे सीक्रेट लेडी डॉन! गैंगस्टर की माशूका, इंस्टा पर चैट, सिग्नल ऐप पर बात, फिर कत्ल का पूरा प्लान
Noida Murder Case : क्या लेडी डॉन को खुश करने के लिए कपिल मान ने पुराने दुश्मन प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या कराई. कौन है लेडी डॉन काजल खत्री जिसका नाम आया नोएडा पुलिस रिकॉर्ड में.
ADVERTISEMENT
Noida Lady Don Kajal Khatri : कौन है लेडी डॉन काजल खत्री जिसका नाम आया नोएडा पुलिस रिकॉर्ड में.
30 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 30 2024 7:16 PM)
अब आगे जब इस लेडी डॉन की पूरी कहानी आप जानेंगे तो समझ जाएंगे कि आखिर नोएडा में एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान (Air India Crew Member Suraj Mann) की हत्या के पीछे इस लेडी डॉन (Lady Don) की क्या भूमिका रही है. पुरानी दुश्मनी और बदले की नीयत के अलावा क्या अपनी गर्लफ्रेंड लेडी डॉन को खुश करने के लिए भी जेल में बंद कपिल मान ने पुराने दुश्मन प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या कराई? या असली वजह कुछ और ही है. इस सवाल का जवाब बेशक आगे पुलिस की जांच में सामने आएगा लेकिन ये बात पूरी तरह से सच है कि लेडी डॉन को पिछले कई महीनों से जब कोई बड़ा शिकार नहीं मिला तो वो गैंगस्टर कपिल मान से नाराज रहने लगी थी. तभी नोएडा में ये बड़ा और सनसनीखेज हत्याकांड हुआ. अब पहली बार नोएडा पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में इस लेडी डॉन का नाम शामिल किया गया है. आखिर कैसे इस लेडी डॉन का नाम पुलिस रिकॉर्ड तक पहुंचा. कौन है ये लेडी डॉन. आइए जानते हैं AAJTAK & CRIME TAk की इस एक्सक्लूसिव पड़ताल में.
ADVERTISEMENT
पुलिस के हाथ लगे लेडी डॉन के सीक्रेट चैट और कॉल रिकॉर्डिंग
Noida Suraj Mann Murder Case : पिछले 4 साल से भी ज्यादा वक्त से ये लेडी डॉन क्राइम की दुनिया में है. लेकिन बिल्कुल डार्क वेब की तरह. ये लेडी डॉन ऑनलाइन दुनिया की क्वीन है. वो दिखती नहीं है. बस ऑनलाइन संपर्क करती है और फिर बड़े क्राइम को अंजाम दे देती है. इसलिए लेडी डॉन की इस डार्क दुनिया की भनक पुलिस को पिछले 4 सालों में कभी नहीं मिली. मतलब पिछले 4 साल से वो परदे के पीछे ही रही. लेकिन अब पहली बार उसका नाम पुलिस के कागजों में दर्ज हुआ है. उस लेडी डॉन का नाम है काजल खत्री. चेहरे से मासूम. दिखने में खूबसूरत. लेकिन दिमाग बिल्कुल शातिर. इस शातिर लेडी डॉन की सीक्रेट चैट से लेकर कई ऑडियो भी नोएडा पुलिस के हाथ लगे हैं. जिससे पता चलता है कि वो कैसे अपने बॉयफ्रेंड गैंगस्टर कपिल मान से बात करती है. कैसे वो इंस्टाग्राम पर चैट के जरिए कई शूटर से संपर्क करती है. कैसे वो उन्हें पैसे पहुंचाती है. वो तमाम जानकारियां अब पुलिस के हाथ लग चुकी है. अगर कुछ हाथ नहीं लगा है तो वो लेडी डॉन. जिसकी तलाश अब नोएडा पुलिस बेहद बेसब्री से कर रही है.
इस लेडी डॉन को पसंद है क्रिमिनल माइंड, नवीन शर्मा से पूछताछ में सामने आया नाम
Noida Lady Don Kajal Khatri : ये ऐसी लेडी डॉन है जिसे क्रिमिनल माइंड पसंद है. क्रिमिनल जितना शातिर उसके लिए इस लेडी डॉन का इश्क उतना ही बड़ा. अगर वो क्रिमिनल किसी बड़े जुर्म को अंजाम देने में 2 से 3 महीने की देरी कर दे तो ये लेडी डॉन परेशान हो जाती है. उससे ऑनलाइन बात करते हुए नाराजगी जताने लगती है. वो उसे ताने देती है. ताकी वो जल्द ही कुछ बड़ा क्राइम करे. नोएडा में पिछले दिनों जिम से लौट रहे एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की सनसनीखेज हत्या भी उसी लेडी डॉन की नाराजगी का नतीजा ही है. गैंगस्टर कपिल मान ने पिछले कई महीनों से बड़े जुर्म को अंजाम नहीं दिया था. तो इधर उसकी माशूका परेशान हो गई थी.
लिहाजा, उस माशूका को खुश करने और अपने पुराने बदले को पूरा करने के लिए भी कपिल मान गैंग ने जेल में बंद अपने विरोधी खेमे के गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान को मारने की साजिश रच डाली. अब सूरज मान को मारने के लिए बस उसके लोकेशन की जरूरत थी. बाकी शूटर की तलाश और उन्हें हथियार से लेकर पैसों के इंतजाम कराने की पूरी जिम्मेदारी इसी लेडी डॉन पर थी. अब यही लेडी डॉन अपने प्रेमी कपिल मान के लिए खासतौर पर शूटर की व्यवस्था कराने वाले नवीन शर्मा से बात करती थी. नवीन शर्मा खुद भी कपिल मान का बेहद करीबी है. इसी नवीन शर्मा ने दिल्ली में एक बिल्डर की साल 2021 में हत्या कराने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी.
अब यही नवीन शर्मा 30 जनवरी की तड़के सुबह नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया. जब इससे पूछताछ हुई और इसके फोन के तमाम सोशल मीडिया अकाउंट की छानबीन हुई तब इस लेडी डॉन का सुराग मिला. पुलिस सूत्रों का कहना है कि नवीन शर्मा से पूछताछ के बाद पूरी साजिश की एक अहम कड़ी के रूप में लेडी डॉन काजल खत्री का नाम रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है. अब उसकी तलाश की जा रही है. उस लेडी डॉन के प्रोफाइल की पड़ताल करने पर नोएडा पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है.
4 साल पहले एक पार्टी में मिली थी गैंगस्टर कपिल मान से मिली थी लेडी डॉन
Noida Lady Don Kajal Khatri : नोएडा पुलिस सूत्रों से पता चला है कि ये लेडी डॉन साल 2019 में ही कपिल मान से मिली थी. दोनों की ये मुलाकात किसी पार्टी में हुई थी. उस समय गैंगस्टर कपिल मान पर कई मर्डर केस होने और बड़े-बड़े गैंगस्टर से ताल्लुक होने का पता चलते ही वो उसे दिल दे बैठी थी. तब से वो उसे प्यार करने लगी. एक खूबसूरत लड़की के क्रिमिनल माइंड वाले इश्क को देखकर कपिल मान भी उससे बात करने लगा. लेकिन दोनों के लिए अफसोस की बात ये थी कि सितंबर 2019 में ही कपिल मान दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ गया. फिर उसे दिल्ली के मंडोली जेल में भेज दिया गया. जब ये गिरफ्तार हुआ था उस समय दिल्ली पुलिस की तरफ से इसकी गिरफ्तारी पर 1.25 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
असल में कपिल मान की शुरुआती दुश्मनी ही प्रवेश मान से थी. जिसकी शुरुआत दिल्ली के खेड़ा-खुर्द गांव में सिर्फ 100 गज जमीन को लेकर दोनों के परिवार में विवाद हुआ था. और इस विवाद में अब तक दोनों तरफ से 5-5 हत्याएं हो चुकीं हैं. उसी विवाद की शुरूआत में साल 2018 में गैंगस्टर प्रवेश मान ने कपिल मान के चाचा सूर्या प्रकाश उर्फ बबलू खेड़ा का मर्डर कर दिया था. अब अपने चाचा के मर्डर का बदला लेने के लिए कपिल मान उर्फ कल्लू ने उसी साल प्रवेश मान के भाई अनिल उर्फ बंटी का कत्ल कर दिया था. इसके बाद 8 सितंबर 2019 को प्रवेश मान के करीबी वीरेंद्र मान की भी हत्या कर दी गई. फिर मर्डर का ये सिलसिला शुरू हुआ और अभी तक खत्म नहीं हो सका है.
उसी मामले में सितंबर 2019 में ही कपिल मान पर इनाम की राशि बढ़ाई गई और फिर दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया था. तब से वो जेल में बंद है लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड से संपर्क बना रहता है. अब दोनों गैंगस्टर एक दूसरे के विरोधी गैंग के करीबियों की जेल से ही हत्याएं करा रहे हैं. पुलिस की जांच में ये भी पता चला है कि सूरज मान हत्याकांड में पैरवी करने वाले एक शख्स की हत्या की साजिश रचने का काम शुरू हो गया है. इस बारे में नोएडा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है. क्योंकि वो शख्स दिल्ली का ही रहने वाला है. अब आगे नोएडा पुुलिस इस लेडी डॉन को दबोचकर सूरज मान हत्याकांड का पूरा खुलासा कर सकती है.
ADVERTISEMENT