NISHA DAHIYA CASE : हत्या के आरोपी पवन कोच व सचिन का पुलिस ने जारी किया फोटो

NISHA DAHIYA CASE: पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों का जारी किया फोटो, सुराग देने वाले को मिलेगा इनाम Read More crime news on Crime Tak

CrimeTak

11 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

Wrestler Nisha Murder Case : हरियाणा के सोनीपत में पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की गोली मारकर हत्या के आरोपियो की फोटो पुलिस ने जारी कर दी है. पुलिस ने दो आरोपियों की फोटो जारी करते हुए लोगों से सुराग देने की अपील की है.

पुलिस ने कहा है कि दोनों आरोपियों के बारे में सुराग देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा. मर्डर में मुख्य आरोपी पवन कोच और सचिन है. पुलिस का कहना है कि पवन और सचिन ने एक अन्य साथी अमित के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.

इस घटना में घायल निशा की मां धनपति की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज किया जा रहा है. इस बीच, पुलिस ने दोनों के फोटो को जारी करते हुए इनक्हें गिरफ्तार करने में मदद की मांग की है.

बता दें कि 10 नवंबर को पहलवान निशा और इनके भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हालांकि, शुरुआत में अंतराष्ट्रीय रेसलर निशा की हत्या की बात सामने आई थी जिन्होंने हाल में अंडर-23 वर्ल्ड रेसलिंग में कांस्य पदक जीता था. चूंकि दोनों रेसलर का नाम निशा दहिया ही था इसलिए भ्रम की स्थिति बनी. हालांकि, कुछ देर बाद ही रेसलर निशा दहिया ने वीडियो जारी कर भ्रम को दूर कर दिया था.

    follow google newsfollow whatsapp