कितना बेइज्ज़त होगा पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड ने रद्द किया दौरा,इमरान खान के फोन के बावजूद नहीं मानी न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री

Newzeland team backout from Pakistan tour due to terrorist attack

CrimeTak

17 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

आज ही पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच खेले जाना था। न्यूज़ीलैड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक उन्हें सुरक्षा अलर्ट मिला था जिसके बाद उन्हें ऐन मौके पर ये दौरा रद्द करना पड़ा। न्यूज़ीलैंड की टीम को पाकिस्तान टीम के साथ तीन वन डे और पांच टी20 मैच खेलने थे।

हालांकि न्यूज़ीलैंड बोर्ड ने अलर्ट पर टिप्पणी देने से इंकार कर दिया। बोर्ड का ये कहना था कि तमाम सुरक्षा के बावजूद न्यूज़ीलैंड की सुरक्षा एजेंसियों को टिप मिला था कि आतंकी न्यूजीलैंड टीम को अपना निशाना बना सकते हैं लिहाजा उन्हें ये दौरा शुरु होने से पहले ही रद्द करना पड़ा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस मामले में दखल देते हुए खुद न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न से बात की लेकिन न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने इमरान खान के तमाम सुरक्षा दावों का भरोसा दिलाने के बावजूद न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा को खतरे में बताया और ये दौरा रद्द हो गया।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री को यहां तक कह दिया कि दुनिया भर में पाकिस्तान वो देश है जिसके पास सबसे बेहतर इंटेलीजेंस सिस्टम है लेकिन न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री इमरान खान की बात सुनकर संतुष्ठ नहीं हुईं।

पाकिस्तान में अब तक केवल जिम्बावे की टीम इंटरनेशनल मैच खेलने पहुंची थी। पाकिस्तान में आतंकी हमलों की वजह से दुनिया भर की क्रिकेट टीमों ने पाकिस्तान आने से इंकार कर दिया था।

दुनिया भर के क्रिकेट बोर्डों से मिन्नतें करने के बाद पाकिस्तान अब तक इंग्लैंड, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को दौरे के लिए राजी कर पाया था लेकिन आखिरी वक्त पर न्यूज़ीलैंड के हाथ खींच लेने के बाद पाकिस्तान का भविष्य में दौरा करने वाली टीमें भी अपना हाथ पाकिस्तान में खेलने से खींच सकती हैं।

न्यूज़ीलैंड को पाकिस्तान में सितंबर 17,19 और 21 को तीन वनडे खेलने थे जबकि 25 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच दोनों टीमों को टी 20 के पांच मैच खेलने थे। न्यूजीलैंड टीम का दौरा रद्द होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड इसका ठीकरा भी भारत के सिर फोड़ सकता है।

जैसे आतंकी खतरे के चलते जब दुनिया भर की क्रिकेट टीमों ने पाकिस्तान आने से मनाही कर दी थी तब भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ये इल्जाम लगाते थे कि ICC में BCI का रसूख होने की वजह से भारत विदेशी क्रिकेट टीमों को पाकिस्तान आने से रोकता है।

वक़्त-वक़्त पर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड भारत के खिलाफ बेबुनियाद इल्जाम लगाता रहता है। अब अक्टूबर में शुरु होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है लेकिन दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए ये पूरी तरह से कहना मुमकिन नहीं है कि ये मैच दोनों टीमों के बीच हो पाएगा।

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पूरी दुनिया रचती है साजिश

जैसे की अपेक्षा थी पाकिस्तान अब न्यूज़ीलैंड दौरे के रद्द होने के पीछे दूसरे देशों की साजिश की बात कर रहा है। पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि न्यूज़ीलैंड की टीम के दौरे को साजिश के तहत रद्द करवाया गया है।

गृहमंत्री राशिद के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम की सुरक्षा में पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन कमांडो तैनात किए हुए थे साथ ही टीम की सुरक्षा के लिए 4000 जवान तैनात किए थे। बावजूद इसके न्यूज़ीलैंड की टीम ने अपना दौरा रद्द कर दिया जो दुख की बात है।

यहां तक की पाकिस्तान की ओर से ये भी ऑफर न्यूज़ीलैंड टीम को दिया गया था कि स्टेडियम में मैच बिना दर्शकों के होंगे लेकिन न्यूज़ीलैंड टीम तब भी मानने के लिए तैयार नहीं हुई। गृहमंत्री राशिद के मुताबिक जब न्यूज़ीलैंड टीम के सुरक्षाकर्मियों से अलर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp