Thane Girl Murder News : नवी मुंबई पुलिस को पनवेल तालुका के भिंगारी गांव के पास सर्विस रोड पर 19 साल की एक लड़की का शव मिला. उसके शरीर पर चाकू से दर्जनों बार हमला किया गया था. जिससे लाश पूरी तरह से क्षत-विक्षत मिली. पनवेल सिटी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. लड़की के शरीर पर चोट के कई निशान थे. मृतक की पहचान पेण के जोगेश्वरी कडेस्पाडा गांव की रहने वाली जयश्री बेबीया पवार के रूप में की गई. उसका शव मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे पनवेल तालुका के भिंगारी गांव के पास पलास्पे और शिव शंभो राजमार्ग के बीच सर्विस रोड पर मिला. शुरुआती जांच में पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला की हत्या की है. पुलिस को संदेह है कि यह घटना उसके शव मिलने से लगभग दो दिन पहले हुई होगी.
नवी मुंबई में 19 साल की लड़की को चाकुओं से दर्जनों बार किया हमला, क्षत-विक्षत मिला शव, पुलिस भी हैरान
19 year Girl Murder mumbai : महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने एक युवती का क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद मामला दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT
girl murder : सांकेतिक फोटो
12 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 12 2023 7:25 PM)
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने एक युवती का क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद मामला दर्ज किया है जिसपर चाकू घोपे जाने का घाव था। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राहगीरों ने भिंगरी गांव में मंगलवार की शाम शव को देखा था। पुलिस ने युवती की पहचान पेन तालुका के जोगेश्वरी की रहने वाली जयश्री बाब्या पवार(19) के रूप में की है। अधिकारी ने बताया कि शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत है और गर्दन के पास चाकू घोपे जाने का घाव है। पनवेल पुलिस थाने के निरीक्षक अंजुम भगवान ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधी का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT