Pubg Murder News: 12वीं क्लास में पढ़ने वाले लड़के को पबजी गेम खेलते खेलते अचानक से हुआ 32 साल की टीचर मैडम से प्यार. दो साल तक लगातार चले इस प्रेम कहानी में एक रोज़ अचानक से लग गया ब्रेक. प्रेग्नेंट टीचर की लाश उसी के घर पर मिली, सबूत के तौर पर पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में क़ैद बस एक तस्वीर मिली. जिसके बाद अयोध्या ( Ayodhya Crime ) में पुलिस अधिकारी ने एक हाई प्रोफ़ाइल बड़े पुलिस अफ़सरों की टीम बनाई.
Ayodhya Supriya Murder: छोटे ब्वॉयफ्रेंड के गले लगकर रातभर रोई प्रेग्नेंट टीचर,सुबह बिस्तर पर लड़के ने चाकू से काटा गला
शिक्षिका सुप्रिया हत्याकांड में खुलासा नाबालिग़ स्टूडेंट ही निकला हत्यारा
ADVERTISEMENT
08 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
ADVERTISEMENT
Crime News: पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी क़ातिल तक पहुंचने में पुलिस नाकाम रही. लेकिन फिर सीसीटीवी में क़ैद लाल टी-शर्ट पहने उसी लड़के ने एक ही झटके में पूरा केस बदल कर रख दिया. आनन फानन में फिल्पकार्ट ( Flipkart ) और अन्य शॉपिंग वेबसाइट से मदद मांगी गई. जवाब में शॉपिंग वेबसाइट का जो रिप्लाई आया उसने केस में जान फूंक दी. क्या था वो जवाब और कैसे पुलिस क़ातिल तक पहुंची जानने के लिए देखिए हमारी ख़ास रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT