मुजफ्फरनगर में पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या, पुलिस चौकी प्रभारी निलंबित

मुजफ्फरनगर में पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या, पुलिस चौकी प्रभारी निलंबित

CrimeTak

17 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:17 PM)

follow google news

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 17 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक पूर्व ग्राम प्रधान की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित पुलिस चौकी प्रभारी को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात फुगाना थाना क्षेत्र के फतेहपुर खीरी गांव में पूर्व प्रधान काली राम कश्यप (60) की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। उनका शव एक मंदिर के परिसर से बरामद किया गया।

सूत्रों के मुताबिक, घटना से नाराज ग्रामीणों ने बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

सूत्रों के अनुसार, इस मामले में संबंधित पुलिस चौकी के प्रभारी शैलेंद्र सोलंकी को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान की हत्या मामले में मुकदमा दर्ज कर मौके पर एहतियातन पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp