Hong Kong Murder Case: हांगकांग (Hongkong) में एक मॉडल की मौत के बाद उसके पूर्व पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मॉडल के लाश के टुकड़ों को बरमाद किया है जिन्हें देख हर कोई हैरान रह गया. पूर्व पति के साथ मॉडल के पूर्व ससुर की भी भूमिका बेहद संदिग्ध है. अनुमान है कि मॉडल की हत्या का मास्टरमाइंड पूर्व ससुर ही है. मॉडल की पहचान एब्बी चोई के रूप में हुई है.
Murder News: मॉडल की हत्या कर फ्रिज में रखे शव के टुकड़े, एक्स हसबैंड ने इस वजह से किया कत्ल
Hong Kong Murder Case: हांगकांग (Hongkong) में एक मॉडल की मौत के बाद उसके पूर्व पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
(तस्वीर- इंस्टाग्राम)
28 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
सोशल मीडिया पर एक मॉडल की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. उसके साथ जो हुआ, उससे सभी हैरान रह गए हैं. इस मॉडल का नाम एबी चोई था. जिनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मॉडल को मारने के बाद बाकायदा उनके शव के टुकड़े किए गए. एक फ्रिज में पैर मिले जबकि शरीर के बाकी हिस्से पुलिस को अब भी नहीं मिले हैं. ये मामला हांगकांग का है. इस मामले में पुलिस ने चोई के पूर्व पति और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ हत्या के आरोप दर्ज किए हैं. 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने यह भी कहा कि उन्हें वहां रखे सूप के बर्तनों में शरीर के अवशेष मिले हैं. पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि हांगकांग की मॉडल एबी चोई की हत्या के मामले में उनके पूर्व ससुर और ससुर के बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगा है. साथ ही उनकी पूर्व सास पर न्यायिक प्रक्रिया में बाधा पैदा करने का आरोप है. अधिकारियों ने मॉडल के 28 साल के पूर्व पति को शनिवार को गिरफ्तार किया था. मॉडल कई दिनों से लापता थीं. किसी को नहीं पता था कि वह कहां गई हैं.
इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पुलिस अधिकारियों को शुक्रवार को हांगकांग के ताई पो गांव से उनके शव के टुकड़े मिले. ये फ्रिज गांव के ही एक मकान में रखा था. पुलिस अधीक्षक एलन चुंग ने शनिवार को कहा कि इस मकान से दूसरे सामान भी बरामद किए गए हैं. इसमें मीट ग्राइंडर, आरी, रेनकोट, दस्ताने और मास्क शामिल हैं. जांच करने पर पता चला कि एबी चोई का अपने पूर्व पति और उसके परिवार के साथ वित्तीय विवाद चल रहा था.
पुलिस को फ्रिज में एक महिला के कटे हुए पैर मिले थे. तब तक ये साफ नहीं था कि ये पैर चोई के ही हैं, या किसी और महिला के हैं. लेकिन जब तलाशी ली गई तो मकान से चोई का पहचान पत्र, क्रेडिट कार्ड और दूसरा सामान भी मिला. इससे ये पुष्टि हो गई कि कटे हुए पैर उनके ही हैं. घटनास्थल से चोई का सिर, धड़ और हाथ नहीं मिले हैं. पुलिस अभी इन हिस्सों की तलाश कर रही है.
ADVERTISEMENT